यादराम गर्ग ने पुनहाना से चुनाव लडने को ठोकी ताल, कहा इलियास- रहीसा के झूठे वादों से जनता तंग आ चुकी है अब जनता दोनो का विकल्प तलाश रही है
यूनुस अलवी
पिनगवा/मेवात
पांच राज्यों मे होने जा रहे विधानसभा चुनावो की आहट अब पुनहाना में भी नजर आने लगी हैं। पुन्हाना मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन यादराम गर्ग ने मौजूदा और पूर्व विधायकों पर कोई विकास ने कराने का आरोप लगाते हुए पुनहाना से विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। रविवार को पिनगवां स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रकारवार्ता में घोषणा करते हुए कहा की अब पुनहाना की जनता विकल्प तलाश रही है। पुनहाना से विधायक बनते आ रहे मोहम्मद इल्यास और रहीसा खान ने विकास के नाम पर यहां एक पत्थर तक नही लगाया है। जिसे जनता में उनके खिलाफ भारी रोष है।
उन्होंने कहा की वह आजाद उम्मीदवार की हैसियत से जनता की टिकट पर चुनाव लड़ेगा। याद राम ने कहा वह पिछले 40 साल से जनता की सेवा करता आ रहा है। और यहां के नेता जितने के बाद कोई विकास नहीं कराते। आज भी पुनहाना की जनता रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, नहरी पानी, गांवो के विकास जेसी मूलभूत जरूरी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
उनका कहना है कि जनता के आशीर्वाद मिला और वे पुन्हाना विधानसभा से विधायक बने तो इतना विकास कराया जायेगा की बीस सालो तक विकास की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यादराम गर्ग ने कहा कि मेवात हिंदू मुस्लिम एकता के लिए प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे जाना जाता है। यहाँ जाति धर्म के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा जाता है। उसे यहां के भाईचारे पर पूरा विश्वास है तथा इलाके की छत्तीस बिरादरी का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पुन्हाना विधानसभा से विधायक बनते आ रहे विधायक इलियास मोहम्मद और पूर्व विधायक रहीश खान ने इलाके की जनता को लूटने काम किया है। यहाँ से बनते आ रहे विधायकों ने केवल थाना तहसील के माध्यम से लोगो को लूटने की राजनीति की है, ना कि इलाके के विकास की ओर ध्यान दिया है। पुन्हाना विधानसभा विकास ना होने के कारण पूरे प्रदेश में पिछड़ा हुआ है।
पुन्हाना मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन यादराम गर्ग ने कहा की इलियास- रहीशा अब जनता की उम्मीदों पर फेल हो चुके और जनता जनता ने विकल्प के तोर पर उसे चुनेगी। यादराम ने कहा अगर वह विधायक बने तो इलाके में विकास कराकर पुनहाना की तस्वीर बदलने का काम करेगा।
यादराम गर्ग ने कहा कि मेवात हिंदू मुस्लिम एकता के लिए प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे जाना जाता है। यहाँ की किसी जाति धर्म के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा जाता है। मुझे यहाँ के भाईचारे पर पूरा विश्वास है मुझे इलाके की छत्तीस बिरादरी का समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि पुन्हाना विधानसभा से विधायक बनते आ रहे विधायक इलियास मोहम्मद और पूर्व विधायक रहीश खान ने इलाके की जनता को लूटने काम किया है। यहाँ से बनते आ रहे विधायकों ने केवल थाना तहसील के माध्यम से लोगो को लूटने की राजनीति की है, ना कि इलाके के विकास की ओर ध्यान दिया है।पुन्हाना विधानसभा विकास ना होने के कारण पूरे प्रदेश में पिछड़ा हुआ है। यहाँ का युवा वर्ग बेरोजगार घूम रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन सुविधा के लिए कभी भी यहां के नुमाइंदो ने कोई प्रयास नहीं किये।
यादराम गर्ग ने कहा कि इलाके की जनता ऐसे नेताओं को अब पूरी तरह जान चुकी है। जनता अब पूरी तरह बदलाव के मूड बना चुकी है। इलाके के लोगो की मांग और विकास के लिए उन्होंने पुन्हाना विधानसभा से चुनाव लड़ने का पूरा मन लिया है। वे किसी राजनीतिक पार्टी के टिकट से चुनाव नहीं लड़कर जनता के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।जनता के आशीर्वाद से उन्हे विधायक बनने का मौका मिला तो इलाके की जनता जिस पार्टी का समर्थन कराएगी उसी का समर्थन करेंगे।
पुन्हाना विधानसभा हरियाणा की सबसे पिछड़ी विधानसभा है, इस विधानसभा में ना कॉलेज है, ना स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उचित संसाधन। जिसके कारण यहाँ का युवा वर्ग शिक्षा के अभाव में अनपढ़ रह जाता है तथा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर दराज लोगो को भटकना पड़ता है। यादराम गर्ग ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधायक बने तो इलाके में इतना विकास कराएंगे कि इलाके की तक़दीर बदल देंगे। यहाँ के युवाओं को रोजगार के लिए कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कही जाने की जरूरत नहीं होगी, शिक्षा के क्षेत्र् में बदलाव करके विकास के असली मायने बताना ही उनका प्रथम लक्ष्य होगा।
यादराम गर्ग ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्षो से समाजसेवा में रहते हुए लोगों की सेवा करता आ रहा हूं, लेकिन अब क्षेत्र से जनता के कहने पर विधायक बनकर विकास में पिछड़े क्षेत्र पुन्हाना व पिनगवां का विकास करूंगा। यहां के नेताओं ने विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, अगर उनके द्वारा विकास की तरफ ध्यान दिया होता तो आत क्षेत्र का नक्शा ही कुछ और होता। 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा के दौरान जिले में हुई हिंसा को लेकर कोई भी नेता सामने नहीं आया, जबकि हमारे द्वारा सडक़ों पर निकलकर लोगों से लागतार शांति और आपसी भाईचारे की अपील की गई। जिसका असर भी क्षेत्र में देखने को मिला। यहां किसी भी प्रकार झगड़ा नहीं हुआ। लोगों के सहयोग से विधायक बनने थाना-तहसील की नहीं बल्कि विकास की राजनीति की जाएगी।
इस मौके पर गुलदीन कुरैशी समाजसेवी, कौशल कुमार, अमर चंद गोयल, अहमद कुरैशी, जुबेर जैसीबी, तस्लीम पहलवान, शौक़ीन डीलर सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No Comment.