*बिना ई-केवाईसी के किसानों को प्राप्त नहीं होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त– उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*
*-जिला में लगभग 26 हजार 566 किसानों का अभी तक नहीं हुआ ई-केवाईसी सत्यापन*
Younus Alvi Mewat:
नूंह, 06 नवंबर – किसानों के हित में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार जल्द ही 15वीं किस्त किसानों के खाते में डालने की तैयारी कर रही है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला नूंह के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी छोटे तथा मध्यम वर्ग के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण करवा लें। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 26 हजार 526 किसानों का अभी तक ई-केवाईसी सत्यापन नहीं हुआ है, जिसके कारण उन किसानों की सम्मान निधि उनके खातो में नहीं पहुंच पाएगी, इसलिए सभी लंबित किसान अपने आधार से पी.एम. किसान की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग का सभी फील्ड स्टाफ भी किसानो की ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए सक्रिय रूप से जिला में कार्य कर रहा है। ग्राम पंचायतो के सरपंचो एवं नंबरदारो को किसानो की सूची उपलब्ध करावाई जा चुकी है तथा पी.एम. किसान के साथ-साथ विभाग की अन्य योजनाओ के लिए किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में 01 लाख 1 हजार 334 किसानों द्वारा इस योजना में अपना पंजीकरण कराया हुआ है। केंद्र सरकार के आदेश हैं कि जिन किसानों ने अपनी ई-केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है वे अपनी ई-केवाईसी जल्द से जल्द करवा लें, जिससे सरकार की ओर से आगामी दिनो में डाली जाने वाली 15वीं किस्त उनके खातो में डी.बी.टी. के माध्यम से प्राप्त हो सके, जिन किसानो की ई-केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उनका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ रूक जाएगा। कृषि उपनिदेशक डा. विरेन्द्र देव आर्य ने कहा कि जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है, वे पी.एम. किसान मोबाइल ऐप, सी.एस.सी. या विभाग के कर्मचारियो के सहयोग से अपनी ई-केवाईसी जरूर करवा लें और किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिजन मृतक किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र कृषि विभाग नूंह में अवश्य जमा करवाएं, जिससे विभाग मृत किसानों को लंबित सूची से हटा सके।
No Comment.