Khabarhaq

गरीब कन्याओं के लिए कारगर है मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना

Advertisement

*गरीब कन्याओं के लिए कारगर है मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजनाउपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*

जिला नूंह में 321 लाभपात्रों को मिला है एक करोड़ 57 लाख 91 हजार रुपए का लाभ

Younus Alvi Mewat 

नूंह, 7 नवंबर- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली कन्याओं के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे आने वाले अनुसुचित जाति व विधवाओं की कन्याओं के विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना उन कन्याओं की मदद करेगी, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। जिला नूंह में इस वित्त वर्ष में अब तक 321 लाभपात्रों को एक करोड़ 57 लाख 91 हजार रुपए का लाभ दिया जा चुका है।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा लाभार्थी लड़कियों को उनकी शादी पर 41 हजार रुपए से 71 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा परिवार पहचान-पत्र के अनुसार उसकी आय 1.80 लाख रुपए से आय कम होनी चाहिए। पीपीपी में उसका बैंक खाता व जाति वेरीफाई हो। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की शादी का पंजीकरण होना चाहिए। यदि वधू के परिवार की आय 1.80 लाख रुपये से कम या बराबर है या फिर वर या वधू में से कोई एक दिव्यांग है व परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम या बराबर है तो उसे शगुन के रूप में 41 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा यदि वर या वधू दोनों दिव्यांग हैं व उनके परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम या बराबर है, तो उसे 51 हजार रुपये शगुन राशि मिलेगी।

उन्होंने बताया कि यदि विधवाओं व निराश्रित महिलाओं की बेटियां या फिर अनाथ लड़की, जिनकी पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, तो उसे शगुन राशि के रूप में 51 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यदि प्रार्थी एससी, डीएनटी, टपरीवास जाति से हैं और उनके परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है तो उसे शगुन राशि के रूप में 71 हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर या फिर सरल केंद्र के माध्यम से शादी का पंजीकरण सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website