Khabarhaq

उपायुक्त ने स्कूलों में प्राइमरी से पांचवी तक कक्षाएं बंद करने के दिए आदेश

Advertisement

*उपायुक्त ने स्कूलों में प्राइमरी से पांचवी तक कक्षाएं बंद करने के दिए आदेश*

स्कूल प्रबंधन व अध्यापक ऑनलाइन कक्षाओं से पढ़ाएं बच्चों को 

उपायुक्त ने एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब होने के मद्देनजर दिए आदेश  

Younus Alvi Mewat:

नूंह, 7 नवंबर- उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) व आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब होने की स्थिति में जिला नूंह में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में भौतिक रूप से कक्षाएं न लगाने के आदेश पारित किए हैं। उपायुक्त ने वायुमंडल में बढ़ रहे प्रदूषण से बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त ने आदेशों में बताया कि जिला में प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधक, अध्यापक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखें तथा बच्चों की स्कूलों में कक्षाएं न लगाएं। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के लिए संसाधन जुटाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ हैं। ऐसे में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई ऑफलाइन की बजाय अब ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया हैं। यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में 7 नवंबर से आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website