आठवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में सीएचसी नूंह में किया जाएगा आयुष कैंप का आयोजन – डा अजीत सिंह यादव
Younus Alvi Mewat:
नूंह,, 07 नवम्बर। डा अजीत सिंह यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के निर्देशानुसार आयुष विभाग,
नूंह द्वारा धनतेरस के दिन 10 नवंबर 2023 को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नूंह में निःशुल्क आयुष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष इस
कैंप की थीम “Ayurveda for One Health” with tag line of “Ayurveda for everyone on every day” रखी गई है।
डा अजीत यादव बताया गया कि इस आयुष कैंप में आयुर्वेदिक,
होम्योपैथिक, युनानी, योगा व नैच्युरोपैथी व पंचकर्म के माध्यम सभी जटिल बीमारियां जैसे चर्म
रोग, मोटापा, जोड़ों का दर्द, खून की कमी, जच्चा-बच्चा से सम्बधित बीमारियों का इलाज अन्य
रोगों का उपचार किया जाएगा व निःशुल्क औषिधयां वितरित की जाएंगी । इसके अतिरिक्त इस
कैंप में आयुर्वेदा आहार के बारें में बताया जाएगा तथा पकृति परीक्षण किया जाएगा। इस कैंप के दौरान औषधीय पोधें वितरित किए जाएंगे तथा उनके लाभों के बारे में बताया जाएगा।
No Comment.