पुनहाना ब्लॉक में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरपंच के साथ बैठक
•एक दिवसीय कार्यशला का आयोजन
Younus Alvi Mewat:
केवलय एजुकेशन एंड पिरामल फाउंडेशन के द्वारा आकांक्षी जिला के आकांक्षी ब्लॉक पुनहाना के बीडीओ ऑफिस में शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी अहम मुद्दों पर मंगलवार को सरपंच का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में पुनहाना ब्लॉक के डीएसपी सुरेन्द्र सिंह, बीडीपीओ वे सरपंच मौजूद रहे। डीएसपी ने कहा की सरपंच शिक्षा और स्वास्थ्य में अपनी ज़िम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं। बच्चो की शिक्षा को लेकर शिक्षक और अभिभावक के बीच सही तालमेल होना जरूरी है। छात्रों में स्कूल ड्रापआउट ना हों लड़की को जायदा से जायदा बढ़ावा देना चाहिए।
बीडीओ करतार सिंह ने कहा कि गांवों में विकास के लिए सरपंच का शिक्षा और स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाता है इस बात पर जोर देते हुए बोले की किसी भी गांव की बागडोर एक सरपंच के पास होती हैं वो उस गांव को साकारात्मक परीणाम के साथ आगे बढ़ा सकते हैं इसलिए सरपंच को जिम्मेदारियों को पता होना जरूरी है इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र और स्वास्थ्य पारिस्थितिकियों की पहचान करने के लिए जानकारी दी और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यशाला में, शिक्षा क्षेत्र के बारे में भिन्न भिन्न सरपंचो के साथ विचार विमर्श किया जिसमें स्थानीय विद्यालयों की स्थिति, शिक्षकों की क्षमता एवं उनके सुविधाओं, छात्रों की उपस्थिति एवं पढ़ाई में सफलता के बारे में जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य क्षेत्र में, ब्लॉक अस्पतालों की सुविधाओं, स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, वैक्सीनेशन अभियानों, और बीमारियों के प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया गया। पिरामल फाउंडेशन के पीएम, पीएल और फेलो ने कहा, हमारा उद्देश्य पुनहाना ब्लॉक में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सुधार करना है और हम इसके लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। हम सभी में संयम और योगदान को महत्वपूर्ण मानते हैं और ध्यान देना चाहेंगें कि शिक्षा और स्वास्थ्य का मामला हमारे समाज की सुदृढ़ता और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के पीएम रियाज , पीएल चंदन, अब्दुल, मनीष, गांधी फेलो पलक भारद्वाज अभिजीत लोखरे, सावन कुमार, अमोल, विकास, विनय, दिनेश, शैलेन्द्र वे कई गावो के सरपंच
मोजूद रहे।
No Comment.