*डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने गाड़ी में अवैध शराब की 10 पेटियां ले जाते हुए आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार*
Younus Alvi Mewat:
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान डॉ० अंशु सिंगला के दिशा निर्देश अनुसार पलवल पुलिस अवैध गतिविधियों एवं अवैध शराब तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी मुहिम में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम ने गाड़ी में अवैध शराब की 10 पेटियां ले जाते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया की रात्रि गस्त पर हड़ताल के दौरान टीम मे तैनात हेड कांस्टेबल छोटू राम एवम मान सिंह ने सूचना के आधार पर थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत हुड्डा सेक्टर 2 मोड समीप नाका बन्दी कर गाड़ी नम्बर HR 29S-9628 ऑल्टो में अवैध शराब की 10 पेटियां मार्का मस्ताना ले जाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरामद शराब के बारे मे लाईसेन्स या परमीट पेश नहीं कर सका। बरामदा शराब व गाडी को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपित चालक को गिरफ्तार कर शहर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। चालक को पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेगी ताकि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
No Comment.