Khabarhaq

दीपावली पवन पर्व के मद्देनजर पलवल पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड पर,चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर: एसपी डॉ० अंशु सिंगला,आईपीएस

Advertisement

*दीपावली पवन पर्व के मद्देनजर पलवल पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड पर,चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर: एसपी डॉ० अंशु सिंगला,आईपीएस।*

 

*पुलिस अधीक्षक महोदया के नेतृत्व में जिला पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, स्वयं पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर आमजन ने खुद को किया पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस*

 

*जिला पुलिस कप्तान ने फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से की मुलाकात, सुरक्षित माहौल का दिया पूरा भरोसा, कहा त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी कड़ी कार्यवाही*

 

*आमजन को राष्ट्र निर्माण में अहम ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे किया जागरूक, साथ ही महिलाओं को डायल 112 एवं दुर्गा शक्ति एप की दी जानकारी*

 

*पुलिस अधीक्षक महोदया ने जिला वासियों को धनतेरस व दीपावली की दी हार्दिक शुभकामनाएं एवम मुबारकबाद*

Younus Alvi Mewat:

 

पलवल। आगामी धनतेरस, दीपावली, श्री गोवर्धन पूजा त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड़ पर आ गई है, तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ऐसा पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस ने आज हथीन क्षेत्र में अपने नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालते हुए कहा उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन शुरु हो गया है जिसके चलते लोगों ने शॉपिंग व अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए शहर आना शुरु कर दिया है। जिसकी वजह से बाजारों में काफी भीड़ शुरू हो गई है। भीड़ के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य मार्गों व बाजारों में जिला पुलिस ने 19 नाके लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ भाड़ वाले बाजारों में नियमित रूप से गश्त करें,तथा संदिग्ध व असामाजिक किस्म के लोगों पर कड़ी निगरानी रखें। भीड़भाड़ वाले उन बाजारों में जहां महिलाओं का ज्यादा आना-जाना रहता है वहां पर महिला थाना पुलिस की विशेष टीमें गश्त पर रहेगी ।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया है कि पीसीआर, राईडर तथा पैदल गश्त भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लागातार गश्त करें तथा आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों पर नजर रखे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों व चौक चौराहों पर भी सिविल वर्दी में भी पुलिस टीमों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर संदिग्ध व असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखें।

 

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्योहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है, इसलिए अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले सभी नाके अलर्ट करें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना की पुनरावृति न होने पाए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी रखें।

 

जिला पुलिस कप्तान ने फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षित माहौल का पूरा भरोसा दिया और कहा त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आमजन को राष्ट्र निर्माण में अहम ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया साथ ही महिलाओं को डायल 112 एवं दुर्गा शक्ति एप की जानकारी दी। स्वयं पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर आमजन ने खुद को पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस किया।

 

*पुलिस अधीक्षक महोदया ने जिला वासियों को धनतेरस,दीपावली एवं श्री गोवर्धन पूजा त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं एवम मुबारकबाद दी*

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website