Khabarhaq

दीपावली पर्व पर पुलिस लाइन पलवल में किया “बड़े खाने” का आयोजन

Advertisement

*दीपावली पर्व पर पुलिस लाइन पलवल में किया “बड़े खाने” का आयोजन*

 

*एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने हाथों से अधिनस्थ पुलिस कर्मियों को खाना सर्व कर बड़े खाने की परंपरा का शुभारंभ किया।*

Younus Alvi Mewat:

पलवल। दीपावली पर्व पर आज पुलिस लाइन पलवल में वृक्षारोपण महाकुंभ 2023 मुहिम अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला आईपीएस ने पूजनीय वृक्ष पीपल,बरगद एवम नीम त्रिवेणी पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है इसलिए उससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पेड़- पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । पेड़ पौधे जहां हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है वहीं पेड़-पौधे हमारे लिए अनेक प्रकार की औषधियां भी प्रदान करते है। इसके साथ ही आमजन से अनुरोध किया कि पर्यावरण को शुद्घ रखने के लिए कम से कम एक पौधे अवश्य लगाए। इसके साथ ही उसकी देखभाल भी करने की अपील की ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो सके और जिले को हरा भरा बनाया जा सकेेें। इस अवसर पर एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस, डीएसपी हेड क्वार्टर पलवल श्री शाकिर हुसैन, डीएसपी शहर पलवल शरीफ दिनेश कुमार, डीएसपी होडल श्री सज्जन सिंह, डीएसपी हथीन श्री सुरेश भड़ाना, डीएसपी क्राइम पलवल श्री नरेश कुमार एवम डीएसपी ट्रैफिक पलवल श्री कुलदीप सिंह ने भी त्रिवेणी पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षित हेतु आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।

 

इसके पश्चात पुलिस लाइन में स्थित कम्युनिटी सेंटर में बड़े खाने का आयोजन किया गया जहा एसपी महोदया ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी। इसके उपरांत एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने हाथों से अधिनस्थ पुलिस कर्मियों को खाना सर्व कर बड़े खाने की परंपरा का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर खाना भी खाया। एसपी महोदया ने इस दौरान कहा कि यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतीकात्मक है कि टीम में से कोई भी खुद को छूटा हुआ महसूस न करे। कार्य के सापेक्ष प्रत्येक पुलिस कर्मी निष्ठा समान होती है। कोई भी पुलिस कर्मी पद में बड़ा हो या छोटा लेकिन उसका कार्य समान रूप से महत्वपूर्ण होता है।

 

बड़ा खाना के आयोजन पर जिला के सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, क्राइम यूनिट प्रभारी, पुलिस कार्यालय के ब्रांच प्रभारी, लाइन प्रबंधक सहित पुलिस जवान उपस्थित रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website