*नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत डिटेक्टिव स्टाफ पलवल टीम ने प्रतिबंधित एवं नशीले इंजेक्शनो सहित दो तस्कर आरोपी किए गिरफ्तार*
*आरोपीयो के कब्जे से 227 प्रतिबंधित एवं नशीले इंजेक्शन बरामद*
Younus Alvi Mewat:
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ अंशु सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पलवल टीम ने प्रतिबंधित एवं नशीले इंजेक्शनो सहित दो तस्कर आरोपी को प्रतिबंधित एवं नशीले इंजेक्शनो सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि दिनाँक 05.11.2023 को उनकी टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु होडल थाना क्षेत्र अंतर्गत होडल हसनपुर चौक नैशनल हाईवे 19 होडल पर मोजूद था कि मुखबर ने सुचना दी कि दो युवक प्रतिबंधित नशीली दवाईया बेचने का काम करते है और इस वक्त नशीली दवाईयाँ सहित अपनी ईलक्ट्रिक स्कूटी को लेकर नैशनल हाईवे के रेलवे स्टेशन चौक होडल से गढी रोड पर एक मैडीकल स्टोर के बाहर किसी ग्राहक को बेचने के इन्तजार मे खड़े हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौका पर दबिश देकर दोनों युवकों को स्कुटी सहित काबू किया।
नियम अनुसार ड्यूटी मजिस्टेट श्री अभयराम SDAO कृषि एँव किसान कल्याण विभाग पलवल के समक्ष काबू किये गये युवको से बरामद पोलोथिन के अन्दर PENTAZOCINE LACTATE INJECTION-1 ML 30 MG के कुल 227 इंजेक्शन मिले। बिना किसी लाईसेंस व परमिट के बरामद हुए प्रतिबंधित नशीले इन्जेक्शनों को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपीयो से बरामद प्रतिबंधित इंजेक्शनों के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपीयो को आज पेश अदालत किया जाएगा।
No Comment.