नूंह पुलिस ने तीन अलग-2 मामलों में 04 ईनामी बदमाशों को किया काबू ।
Younus Alvi Mewat:
1) पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2009 में हत्या के प्रयास में थाना टपूकडा राजस्थान से 3000-/ रुपये के एक ईनामी बदमास साजिद पुत्र जैकम निवासी पुन्हाना थाना पुन्हाना को काबू करने में सफलता हासिल की हैं । बदमाश को काबू करने उपरांत राजस्थान पुलिस को सूचित करके उनके हवाले किया गया । जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही थाना टपूकड़ा राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी ।
2) इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में ही गठित टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर धोखाधड़ी के मुकदमा में वर्ष 2021 से थाना कोतवाली बाड़मेर राजस्थान से दो-दो हजार रुपये के दो ईनामी बदमाश मुबारक पुत्र जानू निवासी गंगवानी थाना पिनगवां व नशीम पुत्र हारुण निवासी लुहिंगा कलां थाना पुन्हाना को काबू करने में सफलता हासिल की है । बदमाश को काबू करने उपरांत थाना कोतवाली बाड़मेर राजस्थान पुलिस को सूचित करके उनके हवाले किया गया । जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही थाना टपूकड़ा राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी ।
3) इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में उप-निरीक्षक बिरेन्द्र सिहं प्रभारी अपराध जांच शाखा फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में गठित टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर थाना तिजारा जिला खैरथल राजस्थान से जालसाजी में वर्ष 2019 दो हजार रुपये के ईनामी व उद्घोषित बदमाश फकरु पुत्र अजमत उर्फ इमरत निवासी बाई खेड़ा थाना फिरोजपुर झिरका को काबू करने में सफलता हासिल की है । बदमाश को काबू करने उपरांत राजस्थान पुलिस को सूचित करके उनके हवाले किया गया । जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही थाना तिजारा जिला खैरथल राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी ।
No Comment.