अब प्रदूषण बनेगा राजनीति का अखाड़ा कांग्रेस द्वारा घेरा जाएगा सरकार को
यूनुस अल्वी
खबर हक टीवी, पलवल
पूर्व मंत्री करण दलाल ने प्रेस वार्ता कर कहा प्रदूषण को लेकर कल सरकार के खिलाफ दिया जाएगा सांकेतिक धरना
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है।कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने आज प्रेस वार्ता करते हुए मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा सांकेतिक धरना दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज सरकार बढ़ते प्रदूषण को रोकने में नाकामयाब रही हैं और आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए करण दलाल ने कहा कि वायु प्रदुषण आज सम्पूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन आज हमारे फरीदाबाद जिले में साँस लेना मुश्किल हो गया है। वर्तमान राज्य की बीजेपी सरकार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है और आमजन को इस समस्या से अकेले लड़ने के लिए छोड़ दिया है आज फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता बड़ी हानिकारक है और जो सांस हम लोग ले रहे हैं
वह पांच सिगरेट पीने के बराबर प्रदूषण है।उन्होंने कहां की सरकार की लूट के चलते और अफसर की मिली भगत के कारण नाजायज तरीके से कारखाने चल रहे हैं साथ ही पहाड़ों में खुदाई चल रही है और सरकार अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है इसलिए सरकार को जगाने के लिए कल कांग्रेस द्वारा सांकेतिक धरना दिया जाएगा और सरकार की पोल खोली जाएगी।उन्होंने कहा कि हमारी मांग होगी कि नाजायज तरीके से चल रहे कारखाने बंद हो और इस बंद के दौरान मजदूरों की तनख्वाह नहीं काटी जानी चाहिए तथा लोगों को सरकार द्वारा अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क वितरित किए जाएं उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में पानी का छिड़काव करके प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है उसी तर्ज पर यहां भी काम करने की जरूरत है और पहाड़ों में जो गलत तरीके से खुदाई हो रही है उसे पर रोक लगाने की भी जरूरत है
No Comment.