Khabarhaq

देवर के साथ अवैध संबंध और प्रॉपर्टी बनी राजवीर की मौत का कारण,

Advertisement

देवर के साथ अवैध संबंध और प्रॉपर्टी बनी राजवीर की मौत का कारण,

 

यूनुस अलवी

गुरुग्राम(क्राइम)

देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरूग्राम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने बेटे व आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने उपर भी गोली चलवा ली ताकि उनके उपर सक न हो लेकिन कहते है

न कानून के हाथ लंबे है, अपराधी बच नही सकते, पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार ब्लांइड मंर्डर को सुझाने में सफलता हासिल की है,

आप जरा गौर से देखिये पुलिस की पकड में खड़े ये चारों वही चारो आरोपी है जिन्होंने प्रोपर्टी के लालच व अपने इश्क को परवाना चढाने के लिए 31 अक्तूबर को सेक्टर-10 में रात्रि को हरियाणा पुलिस के जवान राजबीर की गोली मार कर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया था, हत्या की वारदात करवाचौथ की रात को घटित हुई थी। दरअसल रेवाड़ी के जीआरपी थाने में तैनात एएसआई राजवीर का अपनी पत्नी और बेटे यश के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते राजवीर दोनों से दूर हो गया था। पति की दूरी और प्रोपर्टी को लेकर मृतक राजवीर की पत्नी सरिता और बेटे यश ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।

एसीपी वरुण दहिया की माने तो मृतक एएसआई राजवीर यादव अपनी पत्नी सरिता और अपने बेटे यश के साथ सेक्टर-10 में रहा करते थे, लेकिन प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिछले 2 महीने से राजवीर अपने घर नहीं आ रहा था । करवा चौथ की रात राजबीर अपने घर आया और उसी रात मां-बेटे ने प्लानिंग करके राजबीर को मौत के घाट उतार दिया । राजवीर को सिर में तीन गोलियां मारी गई थी । वही मामले को अलग रूप देने के लिए मृतक राजवीर की पत्नी ने एक गोली अपने हाथ में भी मार ली थी । जिससे पुलिस को बरगलाया जा सके,लेकिन पुलिस ने सरिता के मंसूबो पर पानी फेर दिया और हत्याकांड में सरिता के बेटे यश उसके दोस्त अक्षय ओर सरिता के आशिक सहाब राम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website