• नूंह में हिंसा के बाद पहली बार भाईचारा सम्मेलन कर दिया ऐकता का संदेश
• विधायक आफताब अहमद की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन
•36 बिरादरी के लोगों ने की शिरकत
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूंह सहित कई जिलों में 31 जुलाई को हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद की अध्यक्षता में भाईचारा सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के आयोजक विधायक आफताब ने सभी समझ के प्रमुख लोगो को पगड़ी बाधक सम्मानित किया। वही सम्मेलन में हजारों लोगो ने भाग लिया।
इस मौके पर
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 31 जुलाई को नूंह सहित अन्य जिलों में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा थी। कुछ बाहरी शरारती तत्वों ने माहौल तैयार किया और टकराव की स्थिती उत्पन्न हुई। दोनों समुदाय को जान माल के नुकसान के साथ साथ आपसी विश्वास व भाईचारे को भी नुकसान हुआ। इसलिए आपसी भाईचारे व सद्भाव को मजबूत बनाए रखने के लिए ये सम्मेलन आयोजित किया गया है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा प्रदेश सरकार व प्रशासन भले ही विफल साबित हुए लेकिन उक्त हिंसा के बाद शांति स्थापित करने के लिए इलाके के दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगों, खाप पंचायतों की भूमिका काबिल ए तारीफ रही और प्रदेश के लोगों ने नफ़रती विचारों को नकारने का काम किया।
बता दें कि विधायक आफताब अहमद स्वयं अपने साथियों सहित उस दिन सडकों पर उतरकर अमन चैन के लिए प्रयासरत थे और
सरकार प्रशासन से लगातार आवाम की बात को मजबूती से रख रहे थे।
विधायक आफताब अहमद ने अपने संदेश में कहा कि हिंदू-मुस्लिम को आपस में लडना नही चाहिए बल्कि सभी को मिलकर बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, भेदभाव, किसान विरोधी ताकतों, गरीब मजदूर विरोधी सोच, अनपढता, नफरत फैलाकर बांटने वाले से लडना है। उन्होंने कहा कि मेवात की आवाम को दंगे नहीं विकास, बिजली पानी, खाद, फसल के दाम, स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय, रोजगार, युवाओं का उज्जवल भविष्य चाहिए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है जबकि भाजपा सरकार बांटने की राजनीति करती है।
इसलिए राहुल गांधी ने 3500 किलोमीटर पैदल यात्रा की ताकि नफरत के खिलाफ मोहब्बत व भाईचारे का संदेश दिया जा सके। घृणा की राजनीति को दूर कर देश में भाईचारा और सौहार्द का माहौल बनाना ही भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य था।
आज फिर कांग्रेस भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने सभी से मिल कर मेवात, समाज, देश के भाईचारे को बचाने की अपील की है।
No Comment.