*कैंसर बीमारी की स्टेज-3 व 4 के मरीजों को मिलेगी 2750 रुपये मासिक पेंशन- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*
–पात्र व्यक्ति नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में कमरा नंबर 14 में जमा करवा सकते हैं अपने आवेदन
–जिला में अब तक कैंसर की स्टेज तीन व चार के 50 मरीजों ने करवाया अपना पंजीकरण
यूनुस अलवी मेवात:
नूंह, 10 नंवबर – उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैंसर बीमारी की स्टेज-3 व 4 के मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मासिक पेंशन देने की घोषणा की हुई है। इन मरीजों को प्रतिमाह 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नूंह में अब तक कैंसर की स्टेज 3 व स्टेज 4 के 50 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला का अगर कोई व्यक्ति कैंसर बीमारी की स्टेज 3 व 4 से पीड़ित है तो वह मासिक पेंशन के लिए अपना आवेदन नागरिक अस्पताल, मांडीखेड़ा में कमरा नंबर 14 (एनपी एनसीडी सैल) में जमा करवा सकते हैं। इस प्रकार के मरीजों को फार्म के साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, बैंक पास बुक व दो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ देने होंगे।
सिविल सर्जन डॉ. राजीव बातिश ने बताया कि कैंसर की तीसरी व चौथी स्टेज के मरीजों को किसी भी सरकारी मेडिकल कालेज अथवा प्रमाणित कैंसर स्टेज 3 व स्टेज 4 का सर्टिफिकेट, जहां से वे अपना इलाज करवा रहे हैं, प्रस्तुत करना होगा।
No Comment.