–थाने का चार्ज संभालते ही एसएचओ ने दिखाए कड़े तेवर
–साईबर क्राइम, अवैध खान और अपराध किसी कीमत पर नहीं होगा बरदास्त
यूनुस अलवी
पिनगवां
पिनगवां थाने का चार्ज संभालते ही इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होने देश रोजाना से बातचीत करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में साईबर क्राइम, अवैध खान और अन्य अपराध किसी कीमत पर बरदास्त नहीं किए जाऐगें। वहीं पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से निपटेगी और थाने में अपनी शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाया जायेगा। दलालों की थाने में जहां नोइंट्री हांेगी वहीं झूंठी शिकायत देने वालों के खिलाफ जांच के बाद कार्यवाई की जाऐगी।
उन्होने कहा कि वांछित आरोपी, बैलजंपर और भगौड़ो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा और थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जाऐगा और पंेडिन मामलो को जल्द निपटया जायेगा। वहीं पिनगवां के नगीना -होड़ल रोड पर जाम नहीं लगने दिया जाऐगा। जल्द ही दुकानदारों की बैठक कर पहले उनको इस समस्या के बारे में अवगत कराया जायेगा। अगर उसके बावजूद भी कोई कानून की पलना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।
उन्होने कहा कि निर्दोश लोगों को पकड़ा नहीं जाऐगा बल्कि दौशियों का छोड़ा नहीं जाऐगा। उनहोने कहा बैंक, स्कूल आदि की सुरक्षा बढाई जाऐगी। लडकियों के स्कूलों पर पुलिस खास नहीं रखेंगें। उन्होने लोगों से साईबर क्राइम से जुड़े आरोपियों से सचेत रहने का आहवान
किया है।
No Comment.