• सरफुद्दीन मेवाती की याद में लगाया निशुल्क शिविर
• सैंकड़ों लोगो ने उठाया फायदा
फोटो निशुल्क आंखों के जांच शिविर में मरीजों की जांच करते नेत्र विशेषज्ञ
यूनुस अलवी
मेवात,
अखिल भारतीय शहीदाने सभा के स्वर्गीय राष्ट्रीय सरफुद्दीन मेवाती की याद में रविवार को गांव स्वामीका में 1008 श्रीस्वामी दयाल जी महाराज के मेले में अखिल भारतीय शहीदने सभा द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए निशुल्क आंखों के जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में आंखों की जांच डॉक्टर राजबीर बेरवाल और स्टाफ नर्स रेनू ने की। यह कैंप अखिल भारतीय शहीदने सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मरहूम सरफुद्दीन खान मेवाती की याद में आयोजित किया गया। इस कैंप में सैंकड़ों मरीजों की जांच की गई, जिसमें 10 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क किए जाने के लिए चुना गया।
सामाजिक कार्यकर्ता शाहमुद्दीन खान मेवाती ने बताया कि इससे पहले सभा द्वारा गांव खिल्लुका में 5 नवंबर को भी 121 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच शिविर लगाया था, जिसमें दर्जनों लोगों की आंखों के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन खत्री अस्पताल सांपला में किए गए थे। उन्होंने कहा की ये एक महान कार्य है।
इस मौके पर सभा के महासचिव सुभाष,हरियाणा प्रदेशाधक्ष राजकुमार दहिया,पलवल के युवा जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार गांव के सरपंच नरेंद्रऔर हथीन के एसएचओ मुकेश कुमार सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थि
त थे।
No Comment.