Khabarhaq

निर्धारित मात्रा से कम राशन बांटने व कई कोताही पाए जाने पर जिले के तीन डीपो रद्द

Advertisement

निर्धारित मात्रा से कम राशन बांटने व कई कोताही पाए जाने पर जिले के तीन डीपो रद्द

तीनों डीपो धारकों की प्रतिभुति राशी भी जब्त करने के आदेश

नूंह के डीएफएससी ने जांच के बाद उठाया कड़ा फैंसला

 

यूनुस अलवी

नूंह,

समय पर गरीबों को प्रयाप्त राशन न देने और उपभोक्ताओं की आ रही शिकायतों की जांच के बाद जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले नियंत्रक नूंह ने नूंह जिला के तीन राशन डिपो को रद्द

कर तीनों डिपो धारकों की जमा प्रतिभूति राशि को जब्त करने के आदेश दिए हैं। वहीं लोगों को समय पर राशन मिल सके इसको लेकर रद्द किए गए राशन डिपो को पडोस के राशन डिपो से अटैच करने के आदेश दिए हैं।

डीएफएससी की इस कार्रवाई से डिपो धारकों में हड़कंप मच गया है।

नूंह के डीएफएससी महेश यादव ने बताया कि नूंह जिला के पुन्हाना खंड के गांव ऐंचवाड़ी के डिपोधारक मुस्तुफा, फिरोजपुर झिरका के हसनपुर बिलौंड़ा अटैच पाटन उदय पुरी के डिपो धारक मोहम्मद जुनैद व हसनपुर बिलौंडा अटैच पाटन उदयपुरी के डिपो धारक कासम का अनियमिताएं पाए जाने के बाद तीनों डिपो को रद्द कर उनकी प्रतिभूति राशी को जब्प कर लिया गया है।

डीएफएससी ने बताया कि तीनों डिपोंधारकों के खिलाफ लोगों ने राशन ने मिलने सहित अन्य शिकायत दी थी। जिसकी फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों से मौके पर जाकर जांच कराई गई। जहां पर कमियां पाई गई। उन्होने बताया कि जांच के बाद डिपो धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका जवाब तलब किया गया लेकिन डिपो धारक संतुष्ट जवाब नहीं दे सके। जिसके चलते पुन्हाना के एंचवाडी गांव के मुस्तुफा, हसनपुर बिलौंडा अटैच पाटन उदयपुरी के मोहम्मद जुनैद व कासम क डिपो रद्द कर दिया गया है।

डीएफएससी ने बताया कि कासम के डीपों पर जांच में पाया गया कि कई डिपो धारक तेल, चीनी का अधिक पैसे ले रहे थे तथा अनाज पर भी पैसे ले रहे थे जबकि सरकार की तरफ से सभी को मुफ्त में अनाज दिया जाता है। तथा चीनी 13 रुपये 50 किलो और तेल 20 रूपये लीटर दिया जाता है। अपने राशन वितरण दुकान पर रैट व स्टॉक का भरा बोर्ड, हेल्पलाइन नंबर, डिपो स्थल पर विभाग का टेलीफोन नंबर सहित एक दर्जन विभाग की तरह से दी गई हिदायतों को कोई पालन नहीं पाया गया। जिससे उनकी लापरवाही साफ झलकती है। इसके अलावा राशन भी कम पाया गया। उन्होने गरीब लोगों को समय पर राशन ने देने और ज्यादा पैसे लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाऐगा।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website