नूंह पुलिस ने आनलाईन ठगी करने ( सेक्सटॉर्सन) के मामलें में 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार :-
आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाईल फोन व 11 सिम बरामद :-
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह पुलिस ने आनलाईन ठगी करने ( सेक्सटॉर्सन) के मामलें में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 मोबाईल फोन व 11 सिम बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधान सिपाही धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर जोगीपुर मोड नूंह पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वसीम, सद्दिक व हनीफ पुत्र दिलावर निवासी अकबरपुर जिला नूंह फर्जी मोबाईल नम्बरों से व्हाटसप अकाउंट का प्रयोग करके भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर चैटिंग करके लोगों की अश्लील विडियों बनाकर वायरल करने का भय दिखाकर सेक्सटोर्सन करके लोगों से रुपये ठगकर अपने फर्जी फोन-पे व गुगल-पे अकाउंट में रुपये डलवाकर आनलाईन ठगी करते हैं । जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपरोक्त शख्सों को काबू किया । नाम पता पूछने पर एक शख्स ने अपना नाम वसीम, दूसरे ने अपना नाम सद्दीक व तीसरे शख्स ने अपना नाम हनीफ उपरोक्त बतलाया । तलाशी लेने पर उपरोक्त शख्सों के कब्जा से 06 मोबाईल फोन व 11 सिम बरामद हुई । पूछताछ व आरोपीयों के फोन की जांच करने पर फोन में नकली प्रोफाईल नाम की आई0डी0, नकली यूट्यूब आफिसर बनकर लोगों के सेक्सटोर्सन के अश्लील विड़ोयों बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये ठगने के चैट वगैरा, आमजन की रिकार्ड की गई अश्लील विडियों, ट्राजक्शैन की स्क्रिनशाट, काफी लोगों के अश्लिल आडियों-विड़ियों किलिप/चैट वगैरा पाई गई । सभी मोबाईल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त सभी आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । मुकदमा के सबंध में आरोपियों से पूछताछ की गई । सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया ।
No Comment.