जिला के नए कलेक्टर रेट निर्धारित करने के लिए दावे व आपत्तियां आमंत्रित – डीसी
7 दिसंबर तक तहसील, उप तहसील, एसडीएम कार्यालय व वेबसाइट पर दे सकते हैं आपत्ति या सुझाव
यूनुस अल्वी
नूंह,
जिला नूंह में वर्ष 2024 के लिए जमीन के नए कलेक्टर रेट निर्धारित किए जा रहे हैं। जिला का कोई भी नागरिक आगामी 7 दिसंबर तक इस संबंध में अपनी आपत्ति या सुझाव तहसील, उप तहसील, एसडीएम कार्यालय में दे सकता है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि वर्ष 2024 के लिए प्रस्तावित कलेक्टर रेट को जिला नूंह की वेबसाईट Nuh.gov.in पर अपलोड कर दिए गए है। वेबसाइट पर लॉगिन करके कोई भी नागरिक इसे देख सकता है। किसी नागरिक को इस संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव है तो वह 7 दिसंबर तक तहसील, उप तहसील, एसडीएम कार्यालय दे सकते हैं। इसके अलावा वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर के बाद किसी भी नागरिक का कोई एतराज व सुझाव स्वीकार नहीं किया
जाएगा।
No Comment.