• अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही राकेश कादियान ने किया नूह जिला का नाम रोशन
• हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते 1 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल
यूनुस अलवी
नूंह,
जिला जेल नूंह पर कार्यरत कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही राकेश कादियान ने दिनांक 25.11.2023 से 26-11-2023 तक आयोजित हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में 400 मीटर हर्डल दौड़ में गोल्ड मेडल ओर 110 मीटर हर्डल दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर जिला नूह का नाम हरियाणा में रोशन किया! राकेश कादियान नेबताया कि अब उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जो 8 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक हैदराबाद में आयोजित होगी उसके लिए हरियाणा की टीम में हुआ है! राकेश कादियान ने बताया की वह वहा भी अच्छा प्रदर्शन करके हरियाणा का नाम रोशन करने की कोशिश करेगा! राकेश कादियान इससे पहले भी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (5895 मीटर) पर केवल 15 घण्टे ओर 53 मिनट में तिरंगा फहराने पर 42 वर्ष की उम्र में भारत देश का प्रथम पर्वतारोही होने का गौरव अपने नाम कर चुका है! तथा लद्दाख की 7135 मीटर ऊंची चोटी माउंट नून , उत्तराखंड की 7084 मीटर ऊंची चोटी माउंट सतोपंथ लेह लद्दाख की पर्वत चोटी कांग यात्से-1 को जो 6400 मीटर ऊंची है पर तिरंगा फहराया है! तथा राकेश कादियान जेल विभाग का प्रथम अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही होने का गौरव भी अपने नाम कर चुका है! और राकेश कादियान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर एथलेटिक्स में अब तक 40 स्वर्ण पदक तथा 37 रजत पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश का नाम भी भारत वर्ष में रोशन कर चुका है! अब राकेश कादियान अप्रैल 2024 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने की त्यारी कर रहा है! राकेश कादियान की इस उपलब्धि पर जेल अधीक्षक बिमला देवी , उप-अधीक्षक रेशम सिंह, उप-अधीक्षक विजेन्द्र सिंह, सहायक अधीक्षक नरेश हुड्डा, उप-सहायक अधीक्षक सुरेंद्र , उप- सहायक अधीक्षक ओमप्रकाश जांडला, लेखाकार विकास यादव , सहायक लेखाकार अमित धनखड़, प्रदीप जैलपुरिया, विजय सांगवान, हवलदार राजीव कुल्हड़िया, हवलदार पवन शर्मा आदि सभी जेल कर्मचारियों ने बहुत खुशी जताई! तथा भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी! राकेश कादियान ने बताया कि वह जेल अधीक्षक का खेल की तैयारी के लिए सहयोग,समय और आशीर्वाद देने के लिए विशेष धन्यवाद करता है और आगे भविष्य में भी अपने विभाग का नाम रोशन करने के लिए बहुत मेहनत करने का वादा अपने अधिकारियों और साथी कर्मचारियों से करता है और अपने स्टाफ से मिले सम्मान के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त करता
है!
No Comment.