Khabarhaq

जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, 

Advertisement

 

जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, 

एक्सईएन, एसडीओ, जेई सहित 14 कर्मचारी गैरहाजिर मिले 

जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सन के गैर हाजिर कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

 

 

 

यूनुस अलवी

मेवात/नूंह

 

नूंह के जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने बुधवार सुबह औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी सहित 14 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। विभाग में हड़कंप भी मच गया। वही जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सन के गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैं।

आपको बता दे की बुधवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी के एएसआई सचिन कुमार और नूंह तहसीलदार तरुण प्रकाश बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम नियुक्त करके जनस्वास्थ्य विभाग नूंह के एक्सईएन कार्यालय डिविजन-1 और एसडीओ कार्यालय सब डिविजन-2 जनस्वास्थ्य विभाग नूंह का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान एक्सईएन कार्यालय से सहायक बद्दल सैनी सुबह 9:10 पर हाजिर पाए गए। जिसको साथ लेकर दोनों कार्यालय का निरीक्षण किया तो 9:30 बजे तक एक्सईएन कार्यालय से एक्सईएन प्रदीप कुमार, एसडीसी मोहम्मद इमरान, क्लर्क संजय कुमार, अमन, अनुरेखक गिरिराज, चपरासी सतपाल, डीएओ और एसडीओ कार्यालय सब डिविजन-2 से एसडीओ आबिद हुसैन, जेई परवेज, जेई अशोक, एसडीसी चेतन शर्मा, एचकेआरएन मनजीत, एचकेआरएन चरण सिंह, एचकेआरएन दीपिका शर्मा सहित दोनो कार्यालयों के 14 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर मिले।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी से एएसआई सचिन कुमार ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के गैरहाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट सीएम कार्यालय में भेज दी गई है।

 

वही जनवास्थ्य विभाग नूंह के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके कार्यालय में कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनके पास डबल चार्ज हैं वही कुछ अधिकारी बुधवार को पलवल में कार्यालय में मीटिंग में गए हुए थे। उन्होंने कहा गैरहाजिर पाए जाने वाले सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।

 

फोटो: सीएम फ्लाइंग द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण करने के दौरान गैरहाजिर मि

लते अधिकारी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website