तावडू के छोरे ने पैरा राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में 30 किलो ग्राम भार वर्ग रजत पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन।
नसीम खान
तावडू :-
अमृतसर में चल रहीं पांच दिवसीय पैरा राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में 30 किलो ग्राम भार वर्ग में उमेश पुत्र रोहतास हरियाणा टीम का हिस्सा रहें है। यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता 26 से 30 नवंबर तक पंजाब के अमृतसर में चल रहीं है। इस प्रतियोगिता में उमेश पूत्र रोहतास ने रजत पदक जीतकर जिला नूह का ही नही बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि उमेश सातवीं कक्षा का छात्र है और उम्र मैच 12 वर्ष का ही है और राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू में कक्षा सातवीं में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। उमेश पिछले एक साल से लगातार हर रोज हरियाणा सरकार द्वारा चल रही जुडो स्पोर्ट्स नर्सरी में कड़ी मेहनत कर रहा है। आखिरकार उमेश की कड़ी मेहनत रंग लाई और नैशनल प्रतियोगिता में अपने नाम का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से लगभग 400 जूडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फ़ोन द्वारा मैडल की सूचना मिलते ही उमेश की विशेष अध्यापिका मैडम आराधना मतानिया ने बहुत ही खुशी जाहिर की। और स्कूल के प्रधानाचार्य विजय प्रतीक धनखड़ ने खुशी जताते हुए कहा यह हमारे स्कूल के लिए बहुत ही गौरव का पल हैं। हम उमेश के सुनहेरे भविष्य के लिए कामना करते है। कि वह भविष्य में देश के लिए मैडल लाए। उनके कोच रमन कुमार ने बताया कि उमेश बहुत ही मेहनती और अनुसासनिक खिलाड़ी हैं। जो कमियां उमेश में रह गईं हैं, उनको जूडो ट्रेनिंग के दौरान सही करवाकर अगली प्रतियोगिता की तैयारी करवा
एंगे।
No Comment.