आगामी 23 दिसंबर को रूडक़ी के कोर विश्वविद्यालय में एचआर उत्कृष्ठता प्रतियोगिता का आयोजन : रतनपाल खटाना
अंतराम (ख़बर हक)
पीएनजीआइ के उपाध्यक्ष एवं नूंह जिला के रोजका मेव स्थित हाईटैक इंटरप्राइजिज के निदेशक रतनपाल खटाना ने बताया कि कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए हर साल की तरह इस बार भी एचआर उत्कृष्ठता प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 23 दिसंबर को उतराखंड के रूडकी स्थित कोर विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। जिसमें देश प्रदेश की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बीते वर्ष यह कार्य उतर प्रदेश के नोएड़ा में किया गया था। जिसमें 62 कंपनियों के एचआर सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगामी 30 नवंबर 2023 तक एचआर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित तौर पर एचआर के कार्योंं व उनकी कड़ी मेहनत को परखा जा सकता है जोकि समय समय पर कड़ी मेहनत कर देश के उद्योगों को बड़ी गति दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेृष्ठ एचआर को पुरस्कार देकर सममानित किया जाएगा। इस दौरान पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास एचआर के अंदर छिपी प्रतिभा को भी बाहर निकालना है इसके लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं
।
No Comment.