जिला यातायात पुलिस ने तावडू में नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान।
नसीम खान (ख़बर हक)
तावडू :- जिले में फर्राटे से दौड़ रही बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट के वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए जिला ट्रैफिक जिले के सभी पुलिस नाको पर मुस्तैद नजर आ रही है। गौरतलब है कि जिला यातायात पुलिस वाहन चालकों यातायात नियमों के तहत जागरूक भी करते हुए नजर आ रही है वहीं इसी के साथ दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट के और ओवर स्पीड व ट्रिपल राइडर वाले वाहन चालकों के चालान भी कर रही है इसी के साथ सीट बेल्ट के भी चालान कर रही है और लोगों को जागरुक कर रही है कि घर से निकलते वक्त सीट बेल्ट वह दो पहिया वाहन हेलमेट पहनकर जरूर चलें। मांडीखेड़ा यातायात प्रभारी अशोक सैनी ने बताया कि हम जिले के विभिन्न मार्गों पर जाकर वाहन चालकों को जागरुक कर रहे हैं कि घर से निकलते वक्त सीट बेल्ट हेलमेट प्रयोग करें और तेज गति से वाहन ने चलाएं ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन चलाने से होती है
दुर्घटना से देर भली आगे आगे सर्दी का मौसम आ रहा है और ऐसे मौसम में ढूंढ का भी सड़कों पर गिरना लाजमी है। कोहरे में अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो।
No Comment.