तावडू में रक्तदान कैंप में 111 लोगों ने किया रक्तदान।
नसीम खान (ख़बर हक)
तावडू:- शहर के एनएच हॉस्पिटल संचालक नवीन कुमार के द्वारा अपने जन्म उत्सव पर शुक्रवार को विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया। एसजेएमसी चैरिटेबल मैमोरियल ब्लड बैंक रेवाड़ी से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। इस विशाल कैंप में 111 महान रक्त वीरों ने रक्तदान किया। कैंप में सभी रक्त वीरों को सम्मानित किया गया और प्रशंसनी है पत्र भेंट किए गए।
इस कैंप में रक्तदान करता समूह के प्रमुख धर्मेंद्र भारद्वाज ने 30 वीं बार रक्तदान कर रक्त वीरों को संदेश दिया कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती। इस अवसर पर जिला नूंह के सर्वाधिक बार रक्तदान करता जगदीश मेहंदीरता के द्वारा सभी रक्त वीरों को संदेश दिया गया कि रक्तदान करने से हम किसी अजनबी की जान बचाते हैं और हम अपने आप को भी रक्तदान करके स्वस्थ रखते हैं।
आज रक्तदान शिवर का शुभारंभ एसडीम संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका सचिव सुमित कुमार अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और सभी ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेश यादव, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह रोहिल्ला, समाजसेवी अश्विनी नासा सुशासन विभाग जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र प्रोफेसर, विजयपाल पार्षद, मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत, डाक्टर नवीन कुमार, नरेश ढ़ल, सुभाष चंद्र पूर्व एस एच ओ, वरिष्ठ समाजसेवी टेक चंद सैनी, नरेश जांगिड़ अन्य सभी रक्त वीर महानुभावों ने इस कैंप में हिस्सा लिया।
——–
No Comment.