नंहू जिला को अग्रणी बनाने के लिए नई परियोजनाओं पर किया जा रहा कार्य- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
–खेल स्टेडियमों में युवाओं के लिए बढ़ाई जाएंगी खेल गतिविधियां
–अरावली की पहाडिय़ों के साथ करीब 10 हजार हेक्टेयर में बनेगी जंगल सफारी
अंतराम खटाना (ख़बर हक)
उपायुक्त धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आकांक्षी जिला नूंह को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा मेें काम किया जा रहा है। नीति आयोग के पैरामीटर के अनुसार नूंह जिला कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका में आ रहा है, लेकिन अभी इसे सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से नई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नूंह जिला के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत खेल स्टेडियमों को ठीक कर वहां खेल गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी। इससे युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग हो सकेगा तथा वे नशे जैसी बुराई से भी बचेंगे। खेलों से वे मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगे तथा देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांव मालब बाईपास के निर्माण का कार्य जारी है तथा मेवात विकास अभिकरण के माध्यम से भी जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जल प्रबंधन, कृषि सहित अनेक क्षेत्रों में कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी प्रकार अरावली की पहाडिय़ों के साथ करीब 10 हजार हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है, जहां पर वन विभाग की ओर से जंगल सफारी विकसित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला में ड्राइविंग स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया जारी है, ताकि यहां के युवाओं को ड्राइविंग में अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित किया जा सके और वे अच्छे संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सकें।
विकसित भारत-संकल्प यात्रा से मिलेगा सरकार की योजनओं का लाभ
उपायुक्त ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत आज से हुई है, जोकि 26 जनवरी 2024 तक जिला के सभी गांवों व शहरों से गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान गांवों में लोगों के आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, किसान समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, परिवार पहचान-पत्र, स्वास्थ्य जांच सहित केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का मौके पर ही लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा।
ड्रोन दीदी कार्यक्रम लांच
उपायुक्त ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ड्रोन दीदी कार्यक्रम भी लांच किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि इस ड्रोन को खेती जैसे कार्यों में उपयोग करके अपने आय के स्रोत बढ़ा सकें और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकें।
दिव्यांगजनों के लिए संस्थानों में बनेंगे रैंप
उपायुक्त ने कहा कि जिला के शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगजन के लिए रैंप आदि बनवाए जाएंगे, ताकि उन्हें संस्थानों में आने में परे
शानी न हो।
No Comment.