तावडू में सीएससी सेंटरों पर सीएम फ्लाईंग का छापा।
नसीम खान (ख़बर हक)
तावडू :- सीएम फ्लाइंग गुडग़ांव तथा सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी तथा गुप्तचर विभाग नुह के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर तावडू में अलग- अलग जगह पर टीम बनाकर एक साथ रेड की। विभाग को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि सीएससी सेंटर किसी दूसरे की आईडी पर व आईडी की लोकेशन से दूसरी जगह चल रहे हैं और फर्जीवाडा कर रहे हैं। सीएससी सेंटर वाले सरकारी फीस न लेकर डॉक्यूमेंट बनाने में मनमानी फीस वसूल रहे हैं।
जिसके चलते गुरूवार को सीएम फ्लाईंग ने संयुक्त टीम बनाकर रेड की गई। तावडू में जनता मार्केट में तीन स्थानों पर रेड की गई। जिसमें आईडी गांव सालाहका, डिंगरहेडी, डालावास के नाम से बनी हुई थी, लेकिन जनता मार्केट में चला रहे थे। इसी प्रकार पचगांव गोल चक्कर तावडू पर स्थित सीएससी सेंटर की आईडी गांव चिलावली के नाम से थी तथा हौज वाली मस्जिद के पास चल रही सीएससी सेंटर की आईडी उंसी के गांव की थी। इन सभी सीएससी सेंटर में रेड के दौरान जो भी फर्जी डॉक्यूमेंट तथा अनियमिता सामने आई हैं, उनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को आगामी कारवाई के लिए प्रेषित कर दी गई है। गुप्तचर विभाग से इंचार्ज इंस्पेक्टर विश्वजीत, रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग से इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्येंद्र, गुडग़ांव सीएम फ्लाइंग से इंचार्ज इंस्पेक्टर धर्मबीर ने उक्त एक संयुक्त रेड थी। इस दौरान गुप्तचर विभाग से स्थानीय इंचार्ज विनोद कुमार व पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
———
No Comment.