पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी व जेबीटी प्राचार्य अब्दुल मजीद हुए सेवानिवृत
क्षेत्र के शिक्षाविदों, समाजसेवियों ने भी भावभीनी विदाई
अंतराम खटाना (ख़बर हक)
बृहस्पतिवार को नूंह खंड के गांव फिरोजपुर नमक स्थित जेबीटी संस्थान के प्राचार्य व नूंह खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद 33 साल बाद सेवानिवृत हुए। लंबे समय से उन्होंने नूंह क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ाने के लिए अपना योगदान अतुल्य योगदान दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर नूंह जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों मार्गदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के अवसर हर किसी को नसीब नहीं होते अब्दुल मजीद ने नूंह क्षेत्र में 33 साल अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उनके कैरियर में एक भी दाग नहीं लगा। बेदाग रहते हुए उन्होंने नूंह खंड को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ाया। इस मौके पर अब्दुल मजीद ने कहा कि पूर्व की तरह वह नूंह क्षेत्र में शिक्षा के लिए वह कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षण का सभी को इंतजार रहता है उनको आज जो मान सम्मान दिया है उसके लिए वह हमेशा सभी के आभारी रहेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी, बेटा, बहूओं के अलावा परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी अबुल हुसैन, नगीना के खंड शिक्षा अधिकारी हयात खान, गुरूग्राम के खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव, नेशनल अवार्डी मास्टर बसरूद्दीन, प्रवक्ता असरफ टांई, सफी मोहम्मद, आसिफ अली चंदेनी, सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान रफीक हथौड़ी, तफ्जुल हुसैन सरपंच नाई नंगला, हेड मास्टर हसमत अली, हेड मास्टर हंसराज, डाइट सीनियर प्रवक्ता मोहम्मद रमजान, सीनियर प्रवक्ता विजय लक्ष्मी, बाइट नगीना प्राचार्य डॉ माजिद, नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा, पार्षद समय सिंह, प्रकाशचंद सैनी, प्राचार्य अरशद सिरौली, आरिफ हुसैन प्राचार्य फिरोजपुर झिरका, तावडू खंड शिक्षा विभाग से नवीन दहिया, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष फूल कुमार यादव, अरशद शायर नगीना, फिरोजपुर नमक गांव के सरपंच इमरान खान, मास्टर अकरम फिरोजपुर नमक, डॉ प्रमोद डाइट मालब, रतीराम प्रधान चंदेनी, मुकेश कुमार शास्त्री, दीनमोहम्मद प्राचार्य फिरोजपुर नमक के अलावा फिरोजपुर नमक जेबीटी संस्थान के स्टाफ के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ संजय कुमार, मुकेश कुमार राघव, गिरधारी लाल, हाकम खान, रवि यादव, श्री भगवान, तौफीक व रवि यादव क्लर्क सहित अन्य मौजूद रहे।
No Comment.