Khabarhaq

एचटेट परीक्षाएं नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सजग- एडीसी

Advertisement

एचटेट परीक्षाएं नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सजग- एडीसी

एचटेट परीक्षा के मद्देनजर एडीसी रेनू सोगन ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 2 व 3 दिसंबर को आयोजित करवाई जाएंगी एचटेट परीक्षाएं  

अंतराम खटाना (ख़बर हक)

अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने कहा कि जिला में शनिवार, 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी तरह सजग एवं सतर्कता से कार्य करें।

एडीसी बुधवार को एचटेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए नूंह में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की सुविधा का अभाव है तो उसे समय रहते दूर कर लें।

उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा शनिवार, 2 दिसंबर को सायंकालीन और रविवार 3 दिसंबर को प्रात: कालीन व सायं कालीन सत्रों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं तथा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली जाएं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार का पूरा सहयोग करें।

इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1,2, 3 की परीक्षा :

दो व तीन दिसंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा शनिवार, 2 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होंगी। इसी प्रकार रविवार 3 दिसंबर को लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होंगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र साथ लेकर अवश्य आएं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी शमशेर सहित अन्य अधिकारी मौजूद र

हे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website