तावडू में नकली पनीर व मावा तथा दूध परोसा जा रहा, प्रशासन मौन।
नसीम खान (ख़बर हक)
तावडू :- शहर व क्षेत्र में दूध से बनने वाली खाद्य वस्तुओं में मिलावट का खेल जोरों पर चल रहा है। जिस कारण क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य बिगड रहा है। लेकिन प्रशासन जान कर अंजान बना हुआ है।
क्षेत्रवासी राम मेहर, संदीप कुमार, ठाकुर, मौहम्मद साजिद खान, हमराह, रजनीश, ईमरान खान आदि ने बताया कि यहां की डेयरियों से पनीर और दूध गुरुग्राम और एनसीआर में सप्लाई किया जा रहा है। डेयरियों में बनने वाला दूध और पनीर पाउडर से बनाया जाता है। जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। उनका कहना है कि डेयरी संचालकों पर खाद्य सुरक्षा विभाग और मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने कई बार कार्रवाई की। लेकिन डेयरी संचालकों में कोई डर नहीं है। क्षेत्रवासियों ने ऐसे डेयरी संचालकों पर कडा संज्ञान लेने की मांग की है।
फूड इंस्पेक्टर रमेश चौहान ने कहा की उन्होंने शिकायतों के मुताबिक पहले भी छापेमारी की थीं। लेकिन अब छापेमारी दोबारा शुरू कर की जाएंगी।
No Comment.