Khabarhaq

केंद्रीय मंत्री ने गांव बिसरू से शुरू की दीदी ड्रोन योजना

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने गांव बिसरू से शुरू की दीदी ड्रोन योजना

देश के 15 हजार स्वयं सहायता समूह को ड्रोन उपलध कराए जायेंगे ये, केंद्रीय मंत्री

अंत्योदय उत्थान की भावना से कार्य कर रही मोदी-मनोहर सरकार : कैलाश चौधरी 

खंड पुन्हाना के गांव बिसरू से किया ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोगों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ  

 

 

यूनुस अलवी 

नूंह/पुन्हाना,  

 

केंद्र सरकार की विकसित भारत, संकल्प यात्रा बृहस्पतिवार को नूंह जिला के खंड पुनहाना के गांव बिसरू पहुंची। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे। वही समारोह में पलवल से विधायक दीपक मंगला सहित अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किसानों के खेतों में कीटनाशक दवाइया और खाद का छिड़काव करने के लिए दीदी ड्रोन योजना की शुरुआत की।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये संकल्प यात्रा देश की हर पंचायत और नगर पालिका में जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से जो लोग केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए हैं उनका लाभ दिलाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा की ये मोदी की गारंटी योजना हे। उन्होंने कहा की देशंको 2047 तक भारत विकसित देश बन जायेगा। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगो को मुफ्त दी जाने वाली अनाज योजना को अगले पांच साल तक और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा की देश की 15 हजार स्वयं सहायता समूह को ड्रोन दिए जायेंगे जिससे इन समूहों को आर्थिक फायदा मिले और किसान भी इस योजना का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने दर्जन भर योजनाएं किसानों के हित में चलाई हुई हैं।

इस मौके पर स्वयं सहायता समूह में अच्छा काम करने वाली दो महीलाओ को केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अंत्योदय उत्थान की भावना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकारें अपना कार्य कर रही हैं। ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि पीएम गरीब लोगों की समस्याओं से वाकिफ हैं, इसलिए उन्होंने ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिसका सीधा फायदा गरीबों को मिल रहा है। किसान समृद्धि योजना से किसानों को सीधा लाभ दिया जा रहा है। कोरोना में देशवासियों को फ्री वेक्सीनेशन किया गया और सबसे पहले कोरोना से बचाव की दवाई भारत में बनी और विश्व के अनेक देशों ने भारत में बनी दवाई को उपयोग किया।

कार्यक्रम में विशिष्टï अतिथि के रूप में पहुंचे पलवल से विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय उत्थान की सोच के तहत अंत्योदय मेले आयोजित कर लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों की भर्ती में 5 अतिरिक्त अंक दिए रहे हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाने का समान अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से ‘चिराग’ के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। जिन अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है उनकी लड़कियों की सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में किसी भी प्रकार की फीस नहीं लगेगी। जिन अभिभावकों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है, उनकी लड़कियों की सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में आधी फीस लगेगी। प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

इससे पहले कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र पटेल, भाजपा नेता औरंगजेब सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे।

 

‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की ली प्रतिज्ञा

‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हम देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क विभाग की भजन मंडियों ने विकास गीत प्रस्तुत किए।

 

खेत में ड्रोन से खेती करने का किया प्रदर्शन

 

कार्यक्रम में ड्रोन दीदी लांच होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गांव बिसरू के खेतों में जाकर ड्रोन से उर्वरक व दवा छिड़काव का प्रदर्शन किया। ग्रामीणों को बताया गया कि यह ड्रोन खेत में जरूरत अनुसार स्वयं खाद आदि का छिड़काव करेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत,एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, भाजपा नेता जाहिद सहित विभिन्न विभागों

के अधिकारी उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website