• पहले नूंह पुलिस ने जिला के युवाओं को खेल की गतिविधियों से जोड़ने की पहल
• अब अरावली संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरुक करने का उठाया बीड़ा
फोटो अरावली पर्वत श्रृंखला में बच्चों के साथ पुलिस अधिकारी संरक्षण के बारे में जानकारी
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह पुलिस की और से पिछले दिनों अरावली संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरुक करने के लिए चलाई गई पहल लगातार जारी हैं । पर्यावरण प्रमियों सहित अन्य लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वगत किया हैं । वीरवार को नूंह तावडू मार्ग पर अरावली पर्वत श्रृख्ला पर बच्चों का भ्रमण कराकर अरावली पर्वत श्रृख्ला और पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष जानकारी देकर जागरुक करने का प्रयास किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की पुलिस अधीक्षक नूंह श्री नरेन्द्र बिजारनिया के दिशा-निर्देशों पर शुरु हुई इस पहल में स्कूली बच्चों को अरावली पर्वत श्रृख्ला के प्राकृतिक सौंर्दय, पेड़-पौधों का संरक्षण, पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ-2 जागरुक किया जा रहा हैं । इसी सम्बंध में वीरवार को कस्तूरबा गांधी बाल विद्यालय नूंह व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह स्कूल के बच्चों को नूंह पुलिस के सरकारी वाहन में नूंह-तावडू मार्ग के बीच अरावली पर्वत श्रृख्ला पर ले जा कर भ्रमण कराया गया । जहां पर बच्चों को प्राकृतिक पेड़-पौधों, पर्यावरण, जीव-जंतुओं से सम्बंधित विशेष जानकारी दी गई । इस दौरान इस मुहिम के नोड़ल अधिकारी श्री कुलदीप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह बच्चों के साथ मौजूद रहे ।
बता दे कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक नूंह की पहल पर जिला नूंह में खेलों की गतिविधियों को बढावा देने के लिये 10 खेल स्टेडियमों/परिसर को सेवानिवृत कर्मचारियों, पंचायत विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों का साथ लेकर उनकी साफ-सफाई करवाकर उनमें खेल/योग इत्यादि की गतिविधियां शुरु की और खेलों की गतिविधियों को बढावा देने के लिये प्रत्येक खेल स्टेडियमों/परिसरों में 02/02 एस0पी0ओ0/होमगार्ड के जवानों के अलावा खेल विभाग के कोच, सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी, गांव के सरपंच व एक – 2 उप-निरीक्षक की कमेटी बनाकर उनको नियुक्त किया । इसके अतिरिक्त 05 व्यामशालाओ व बच्चों का रुझान शिक्षा की तरफ बढाने के लिये 09 लाईब्रेरी की सुरक्षा के लिये 01/01 होमगार्ड/एस0पी0ओ0 को नियुक्त किया गया । जो सुरक्षा के साथ -2 बच्चों का रुझान पढाई की तरफ कैसे बढाया जाये इस पर भी पूरा फो
कस करेगें ।
No Comment.