न्यू गुरुकुल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।
नसीम खान तावडू :
न्यू गुरुकुल एजुकेशन सोसाइटी पर नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से 30 एस एच जी और जे एल जी महिलाओ को चंगेरी (टोकरी) का निशुल्क परीक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनय कुमार त्रिपाठी कलस्टर अधिकारी नाबार्ड गुरुग्राम, वीर सिंह मुख्य विकास अधिकारी ने उद्घाटन किया।
गुरुकुल सेंटर के संचालक दिनेश खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 परीक्षण शिविर के बाद महिलाओं को रोजगार भी दिलाया जाएगा। नाबार्ड के सहयोग से 30 महिलाओ को चंगेरी टोकरी का परीक्षण बिल्कुल निशुल्क कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर बैंक, इंडस्ट्री सोशल वर्क आदि से भी महिलाओ को जागरूक किया जाएगा। विनय त्रिपाठी ने बताया कोर्स करने के बाद कैसे अपना स्वयं का रोजगार कर सकते हैं, कैसे हम रोजगार के लिए बैंक से लोन ले सकते हैंए।
वहीं 20 दिन से परीक्षण पूरा होने के बाद महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे और महिलाओं को रोजगार दिलाने में भी पूरी सहायता की जाएगी। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष दिनेश खटाना, कोषाध्यक्ष विकास राज राय, दीपक खटाना, अंकित, ममता, पिंकी, प्रशिक्षक रूबीना व संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
No Comment.