तावडू के गांव रंगाला में दबंगों ने गाड़ी को तोड़ा, विरोध करने पर की मारपीट, 7 लोगों पर मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू:
उपमंडल के गांव रंगाला में दबंगों द्वारा समारोह में गए व्यक्ति की गाड़ी को तोड़ फोड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध जताने पर व्यक्ति की मां के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि दबंगो ने व्यक्ति को जान से मारने की साजिश रची हुईं हैं। आरोपी यूरिया खाद की तस्करी करते हैं। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर 7 नामजद व एक नामालूम के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव रंगाला निवासी पीडिता चमेली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसका पुत्र मंगतूराम गत 2 दिसंबर की शाम 7 बजे गांव में ही लगन सगाई समारोह में गया था। जब वह वापिस लौटा तो उसकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। जिसकी सूचना उन्होंने 112 पुलिस को दी। पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। उसके पुत्र ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो हिमांशु उर्फ़ हल्लू, प्रभु का पोता नामालुम ने गाड़ी को तोडा हैं। जब वह प्रहलाद के घर विरोध जताने गई तो प्रहलाद, रतनलाल व सुभाष ने उसे जमीन पर पटक कर लात घुसों से हमला कर दिया। आरोप है की दबंगों द्वारा उसके पुत्र को जान से मारने की साजिश रची हुईं हैं। आरोप है की साजिश में शामिल प्रहलाद, दिनेश, रमेश, हरी व सुभाष शामिल हैं।
पीडिता ने बताया की दबंगों ने सतीश हिमांशु नाम से खाद बीज भंडार के नाम से एक वेयरहाउस हैं। जिसमें कुछ समय पहले एसडीएम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 14 हजार यूरिया खाद के कट्टे मिले। आरोपीयान यूरिया खाद को प्रतिदिन भिवाड़ी राजस्थान में एक निजी फैक्ट्री में सप्लाई करते हैं। आरोप है की दबंगों ने धमकी दी की अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो जान से मार देंगे।
सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि चमेली की शिकायत 7 नामजद लोगों सहित एक नामालुम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
No Comment.