सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं अधिकारी- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
–उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
– चिन्हित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश
फोटो जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारी भाग लेते
यूनुस अलवी
नूंह,
बुधवार को नूंह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे नूंह पुलिस कप्तान, एसडीएम, डीएसपी सहित अन्य अधिकारीगण मोजूद रहे।
इस मौके पर नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संंबंधित विभाग ठोस कदम उठाएं। हाई रिस्क वाले ब्लैक स्पॉट स्थानों को चिन्हित करें, अवैध कट बंद करें, मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए तथा यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएं।
उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। सभी विभाग अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन तत्परता से करें। उन्होंने कहा कि सड़क मार्गों के दोनों ओर अतिक्रमण हटवाए जाएं। बार-बार अतिक्रमण कर रोड बाधित करने वालों की एफआईआर करवाई जाए। सड़क मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे वाहनों के आवागमन के साथ जाम की समस्याएं होती हैं और दुर्घटना की संभावना से जान-माल का खतरा बना रहता है। सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएं तथा अभी सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी मुख्य मार्गों व ब्रेकर्स पर सफेद पट्टिïकाएं जरूर लगाई जाएं। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सभी वाहनों पर रिफलेक्टर टैप लगाएं। अडबर चौक पर लालबती की वर्किंग जल्द शुरू करवाई जाए। नूंह शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कार्यवाही जल्द करें। ये सीसीटीवी कैमरे पेट्रोल पंप, ज्वैलरी शॉप, मॉल, बैंक्वेट हॉल आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अवश्य लगने चाहिएं। इसके अलावा जिला में जिन चौक-चौराहों पर लाल बत्ती लगाई जानी प्रस्तावित है, पुलिस विभाग उसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभागों को जल्द सौंपे। उन्होंने कहा कि अगर किसी चौक-चौराहे पर कोई मोड़ है तो वहां साइन बोर्ड व ब्रेकर अवश्य होने चाहिएं। समय-समय पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते रहें तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना के लिए प्रेरित करते रहें। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भी सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने क्षेत्र में उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
चिन्हित अपराध पर कोर्ट में की जाए मजबत पैरवी
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला न्यायवादी को निर्देश दिए कि वे चिन्हित अपराध के तहत दर्ज मामलों में कोर्ट में पैरवी मजबूती से की जाए ताकि दोषियों पर कड़ी व जल्द कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। पुलिस विभाग भी ऐेसे मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट तैयार करे।
पुलिस विभाग सहयोग में हमेशा तत्पर – नरेंद्र बिजारनिया
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी स्थानीय लोगों से समन्वय स्थपित करें। गांवों व स्कूलों में साफ-सफाई, नशे के प्रति जागरुकता लाना, लोगों को अपराध से बचने की प्रेरणा देना, गांवों के विकास में उनका सहयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित करें। पुलिस विभाग हमेशा अच्छे कार्य में सहयोग को तत्पर हैं। किसी भी विभाग को कहीं पुलिस की जरूरत है, तो उसे हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी, बस जरूरत है कि सब आगे बढ़कर जिला नूंह के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना के लिए संंबंधित विभाग अपने विभाग से संंबंधित कार्यवाही को जल्द पूरा करवाएं।
इस अवसर एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, आरटीए मनीष सहगल सहित अन्य
अधिकारी उपस्थित थे।
No Comment.