एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को दिया बाल वाटिका प्रशिक्षण
दो दिवसीय बाल वाटिका शैक्षणिक प्रशिक्षण
अंतराम खटाना,
इंडरी (नूंह),
3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों की अच्छी बुनियादी शिक्षा को लेकर एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है। जिसमें फाउंडेशन द्वारा 66 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बच्चों के बुनियादी भाषाई एवम बुनियादी गणित पर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बालवाटिका में भाषा की समझ और गणित के अवधारणा की समझ विकसित करना। जिसमें कार्यकर्ताओं को शैक्षणिक प्रशिक्षण दो बैच में किया गया जो कि 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक दो भागों में दिया गया।
जिसमे सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नूह खंड की थी और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने ट्रेनिंग में भाग लिया। इसी क्रम में आज दो दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरे बैच का समापन किया गया। बच्चों की बुनियादी शिक्षा को बढ़ाने के लिए एसआरएफ फाउंडेशन ट्रेनर कायनात मैडम की मदद से एकेडमी ट्रेनिंग दिया गया। इस प्रशिक्षण में व्यावहारिक गतिविधि की समझ, बच्चों में संख्यात्मकता का विकास करना, पोषण और वाश की मूल बातें तथा भाषा हिंदी गणित व अंग्रेजी विषयो पर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस ट्रेनिंग की मदद से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने सेंटर पर भी बच्चो को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाने में सक्षम होंगी जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेंटर के लिए हिंदी , अंग्रेजी व गणित की अभ्यास पुस्तकें एवं मैन्युअल बुक, दरी, स्वच्छता किट, पजल गेम आदि वितरित किया गया इस मौके पर आगनवाड़ी कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी और सुपरवाइजर श्रीमति मंजू लता ने इस ट्रेनिग सेशन को देखा और कार्यकर्ता को प्रोत्साहित किया और एस आर एफ फाऊंडेशन के किए जा रहे सहयोग की सराहना की ओर उन्होंने कहा की हम एसआरएफ फाऊंडेशन का पूरा पूरा सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन एस आर एफ फाउंडेशन के ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी कमलेश्वर मिश्रा, आंगनबाड़ी विकास कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार और प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव शकील अहमद व सोनू आदि के द्वारा किया
गया।
No Comment.