धुंध वे कोहरा के समय यातायात नियमों के प्रति सावधानी बरते वाहन चालक: अशोक कुमार
फोटो अशोक कुमार यातायात थाना प्रभारी नगीना नूंह
बिलाल अहमद
नगीना,
सर्दी के दौरान धुंध व कोहरा अधिक होता है, जिसके कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। इसे में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने से सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती हैं। धुंध के समय वाहन चालक को गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी चहिए।
यातायात थाना मांडीखेड़ा प्रभारी अशोक कुमार ने बताया की एसपी नरेंद्र बिजारनीया के आदेश पर यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अशोक कुमार ने कहा की एसपी नूंह ने सर्दियों में अधिक धुंध व कोहरे को देखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी कि धुंध व कोहरे की वजह से वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए खास सावधानी बरतें। अपने वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप इत्यादि लगाऐ। उन्होंने कहा कि अपने आगे चलने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखें, शराब पीकर तेज गति से गाड़ी ना चलाऐ। उन्होंने खासतौर से दो पहिया वाहन चालकों से अपील करते हो कहा कि दो पहिया वाहन चालक ड्राईविंग करते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें व चौपहिया वाहन चालक सीट बैल्ट अवश्य लगाऐ। उन्होंने कहा कि “जिंदगी अनमोल है” सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाऐ, “दुर्घटना से देर भली” इसलिए धीरे गाड़ी चलाऐ। उन्होंने कहा कि जिला यातायात पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रतिदिन अलग-अलग टीमें भेज कर जहां यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लगातार चालान भी किऐ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब से पहले नुहू जिले में विवाह शादियों में या अन्य प्रोग्राम में कुछ युवा गाड़ियों से बाहर निकाल कर स्टंटबाजी करते थे उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे वाहनों को इंपाउड़ कर उनका भारी भरकम चालान किया गया। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील करते हो कहा कि विवाह शादी अन्य पार्टियों में कोई भी युवा गाड़ी से बाहर निकाल कर स्टंटबाजी ना करें, ऐसा करने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है जिससे खुशी का माहौल गम में बदलने में देर नही लगती। कृपया कर युवाओं से अपील की जाती है अपनी जिंदगी को दांव पर ना लगाऐ, स्टंटबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। जिला यातायात पुलिस की ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
No Comment.