मरोड़ा निजामपुर छावां गांव की महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन
निजामपुर व छावां गांव में करीब 20 साल से नहीं पहुंचा पानी
जुबैर खान
मालब (नूंह)
जिला मुख्यालय नूंह से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव मरोड़ा, छावा और निजामपुर के लोग पिछले 20 सालों से लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। लेकिन विभाग को बार-बार शिकायत करने पर भी पीने का इन गांवों में नहीं पहुंच पाया है। आखिरकार गांव के लोगो का शुक्रवार को सब्र का बांध टूट गया और सरकार और जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
जिससे इन गांवों के लोगों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। इतना ही नहीं इन गांवों के लोगों को अपने घरों में बनाएं गए पानी के टैंकों में 1500 से 2000 रूपये में पानी का टैंकर खरीदना पड़ रहा है जिससे उन्हें आए महीने पीने के पानी के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने कई बार पीने के पानी के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन अधिकारियों का ग्रामीणों को ना तो कोई संतोषजनक जवाब मिला है और ना ही उन्हें पीने का पानी मिला है। गांव की अख्तरी, रिहाना, हारुनी, शमशीदा, आबिद, रायसेन, अकबरी, खुर्शिदन, बशरी,व मूबीना, आदि ने बताया कि वह कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने पहुंचे, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके गांव में पीने का पानी के लिए बोर लगाया है लेकिन अभी बिजली की टंकी लगाने के लिए अप्रूवल नहीं मिली है और उन्होंने उनकी फाइल अप्रूवल के लिए चंडीगढ़ भेजी हुई है। जिससे उन्हें पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि जब उन्हें बिजली की टंकी लगाने की अनुमति मिल जाएगी तो पानी का कनेक्शन बिजली से जोड़ दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन: निजामपुर व छावां मरोड़ा गांव की महिलाओं ने फोड़े मटके प्रदर्शन
No Comment.