सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जताया रोष
अंतराम खटाना,
इंडरी(नूंह)।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर हरियाणा प्रदेश के अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष और उजीना के सरपंच मुनेश फौजी ने रोष प्रकट करते हुए इस हत्या के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार और अशोक गहलोत को बताया जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा जब गोगामेडी ने सुरक्षा की मांग की थी और मार्च 2023 में पंजाब सरकार ने भी उनको पत्र लिखकर उनकी हत्या की आशंका का इनपुट दिया था तो उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेडी को सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं करवाई। उन्होंने कहा की इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है। ऐसी घटनाओं पर अविलंब कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाना चाहिए। उनका योगी मॉडल की तरह ही एनकाउंटर होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गोगामेडी ने राजपूत समाज को एकत्रित करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले थे। उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य हमेशा याद रखा जाएंगे,चाहे वह पद्मावत फिल्म के लिए हो, चाहे वह जेएनयू में वैश्य और ब्राह्मण समाज के खिलाफ लिखे गए नारों के लिए हो या चाहे वह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में जनरल कैटेगरी के 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए हो और भी बहुत से आंदोलन समाज हेतू उन्होंने किए जो हमेशा याद रखे जाएंगे। हमारी प्रशासन से सिर्फ यही मांग है कि जल्दी से जल्दी आरोपियों को पकडक़र मामले की तह तक जाएं। अगर प्रशासन जल्दी कार्रवाई नहीं करता है तो हरियाणा में भी इसके विरुद्ध जगह जगह आंदोलन हो
गा।
No Comment.