एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा शैक्षणिक निपुण मेले का आयोजन
अंतराम खटाना,
इंडरी(नूंह)
शुक्रवार को नूंह खंड के गांव फिरोजपुर नमक में एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा शैक्षणिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के साथ जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
इस दौरान नूंह खंड के 19 गांव के 42 स्कूलों के 900 बच्चों तथा 40 अध्यापकों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्राइमरी तथा मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की। इस कंपटीशन में लेखन प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन, भाषण प्रतियोगिता,कविता पाठन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता लडक़े तथा लड़कियों के लिए अलग-अलग आयोजित कराई। विजेताओं बच्चों को इनाम व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा परमजीत चहल ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर इनाम वितरित किया तथा बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुसुम मलिक जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर , नूंह खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव, गीता आर्य खंड शिक्षा अधिकारी नगीना, धर्मपाल खंड शिक्षा अधिकारी तावडू, खालिद हुसैन खंड शिक्षा अधिकारी फिरोज़पुर झिरका तथा वीरेंद्र खंड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यापकों ने गणित और हिन्दी की टीएलएम की स्टॉल लगाई। इस कार्यक्रम में घासेड़ा, खेड़ला के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की इस तरह के कार्यक्रम बच्चों मे उत्साहवर्धन का कार्य करते है तथा शैक्षणिक विकास करने में मदद करते हैं तथा एस आर फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर कर बच्चों के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। कुसुम मलिक ने छात्रों को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई तथा छात्र तथा अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एसआरएफ फाउंडेशन की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा, अकरम सिद्दीकी , हारून खान, कमलेश्वर मिश्रा , दीन मोहम्मद प्रिंसिपल, हसमत अली हेड मास्टर, इमरान सरपंच सहित अन्य मौजूद
रहे।
No Comment.