Khabarhaq

नूंह जिला में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से 2738 में से 1803 मामलों का हुआ निपटान

Advertisement

 

नूंह जिला में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से 2738 में से 1803 मामलों का हुआ निपटान 

लोक अदालत के आयोजन से 11 करोड़ 61 लाख 40 हजार 465 रूपये की हुई रिकवरी

 

यूनुस अलवी 

नूंह,

राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) की ओर से शनिवार को नूंह जिला में राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजित कर विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में आपसी सहमति से 2738 में से 1803 मामलों का हुआ निपटान हुआ तथा 11 करोड़ 61 लाख 40 हजार 465 रूपये की रिकवरी को गई।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव कविता यादव ने बताया कि जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप दुग्गल, प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) श्री राजेश कुमार, सुश्री अंजलि जैन, एलडी. सीजे (एसडी)-सह-एसीजेएम, सुश्री शशि बाला चौहान, अध्यक्ष, पीएलए (पीयूएस), सुश्री नेहा गोयल, एलडी. एसीजे-सह-एसडीजेएम, पुन्हाना, श्री. प्रदीप, एल.डी. जेएमआईसी, फिरोजपुर झिरका की अदालतों में मामलों की सुनवाई की गई।

शनिवार को न्यायाधीशों ने राष्ट्रीय लोक अदालत में 2738 मामलों की सुनवाई करते हुए 1803 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया जबकि 8 करोड़, 54 लाख, 22 हजार 686 रुपये की राशि जुर्माना व समझौता के रूप में पास की गई।

सीजेएम कविता यादव ने बताया कि प्री-लिटिगेशन के मामलों में 351 में से 351 मामलों का निपटारा किया गया जबकि 12 लाख 46 हजार रुपये की राशि जुर्माना व समझौता के रूप में पास की गई। इसी प्रकार से कोर्ट में लंबित मामलों के 268 मामलों में से 128 मामलों का निपटारा किया गया जबकि 2 करोड 94 लाख 71 हजार 779 रुपये की राशि जुर्माना व समझौता के रूप में पास की गई। उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीशों ने अपराधिक मामलों, एनआई एक्ट 172, एमएसीटी, वैवाहिक, श्रम, भूमि अधिग्रहण, किराया, बैंक रिकवरी, राजस्व, मनरेगा, बिजली व पानी बिल, वन अधिनियम, आपदा मुआवजा इत्यादि अन्य मामलों की सुनवाई की।

सीजेएम कविता यादव ने कहा कि लोक अदालत की यही पुकार, न किसी की जीत न किसी की हार को ध्यान में रखकर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामलों का निपटान किया जाता है। मामलों का निपटान दोनों पक्षों की आपसी सहमति से होता है, इसलिए फैसले को अन्य किसी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने मामलों का समाधान लोक अदालत के माध्यम से करवाए, ताकि उनके समय व धन की बचत हो सके। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी कहा कि वे जागरूकता शिविरों के माध्यम से नागरिकों को उनके कोर्ट में लंबित मामलों का निपटान लोक अदालत से करवाने बारे ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।

 

फोटो कैप्शन: नूंह लोक अदालत में सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष सुशील कुमारव अन्य जज।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website