नूंह बार के लिए शमीम अहमद कोषाध्यक्ष व नजाकत अली लाइब्रेरियन निर्विरोध चुने गए।
• प्रधान सहित अन्य पदों के लिए 15 दिसंबर को होगा चुनाव
फोटो — शमीम अहमद व नजाकत अली के निर्विरोध चुने जाने पर स्वागत करते वकील
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह जिला बार एसोसिएशन का आगामी 15 दिसंबर को चुनाव होना हैं, शुक्रवार को नाम वापसी का आखिरी दिन थी। नूंह बार के लिए शमीम अहमद कोषाध्यक्ष व नजाकत अली लाइब्रेरियन निर्विरोध चुन लिए गए।
नूंह बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ताहिर हुसैन रुपडिया ने बताया कि 15 दिसंबर को नूंह सहित प्रदेश में सभी बारों के चुनाव होने हैं। शुक्रवार को नाम वापसी का आखरी दिन था। अब जिला प्रधान के लिए मकसूद, शहजाद, सोमदत्त शर्मा, जाकिर हुसैन, उप प्रधान पद के लिए अनीश, महेश चंद शर्मा, मुस्तफा, महासचिव पद के लिए
फ़ज़ल हुसैन, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद नोमान, मुबारिक अली, प्रेम चंद, साबिर हुसैन, संयुक्त सचिव पद के लिए मोहम्मद अकरम रजा, मोहम्मद असलम, रुकमुद्दीन का चुनाव होगा। उन्होंने बताया की नूंह बार में अपने पधाधिकारी चुनने के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।
पुनहाना बार में नही भरा कोई नामांकन
भले ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नामांकन और नाम वापसी की तारीख निकल चुकी है लेकिन शनिवार तक पुनहाना में किसी ने भी किसी पद के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नही किया है। बार के पूर्व अध्यक्ष मुमताज हुसैन का कहना है की इस बार किसी ने भी पदों के लिए नामांकन नही किया है। चुनाव से कुछ दिन पहले वकीलों की चर्चा हुई थी कि शेर मोहम्मद को दुबारा से बार एसोसिएशन की जिम्मेदारी सौंप दी जाए। उसके बाद वकीलों की कोई बैठक
नही हुई है।
No Comment.