Khabarhaq

कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का नूंह में विरोध प्रदर्शन

Advertisement

 

कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का नूंह में विरोध प्रदर्शन

 

फोटो नूंह भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करते भाजपा नेता

 

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात

 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में करीब 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कैश बरामदगी के खिलाफ शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय, नूँह में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी व सांसद धीरज साहू के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कैश बरामद हुआ है, पूरा देश ऐसे भ्रष्टा नेताओं को जेल की सलाखों के पीछा देखना चाहता है। ईडी की टीम लगातार नोटों की गिनती में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व कांग्रेस के लोग वैसे तो बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं जबकि उनके इतने बड़े-बड़े नेता भ्रष्टाचार में खुद संलिप्त हैं। आज कांग्रेस व उनके नेताओं की चुप्पी साफ बताती है कि वो और भी भ्रष्टाचारी नेताओं को छिपाए बैठे हैं। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गारंटी दी है कि किसी भी भ्रष्टाचारी नेता को बख्शा नहीं जाएगा। हर भ्रष्टाचारी को अपनी किए की सजा भुगतनी पड़ेगी।

युवा भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना है। भ्रष्टाचारी नेताओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन भ्रष्टाचारियों ने देश का पैसा लूटा है। ये लोगों के पैसों को दबाए बैठे हैं।

हुसैन ने कहा कि मोदी जी कि गारंटी है देश व देश के लोगों के पैसों की पाई-पाई देश को लौटानी पड़ेगी।

 

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के सुपुत्र व युवा भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, जिला महामंत्री शिव कुमार आर्य, पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन बाई, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद आर्य, मंडलाध्यक्ष हेमराज शर्मा, गंगादान डागर, रमेश मानूवास सहित सैंकड़ो पदाधिकारीगण कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website