Khabarhaq

तावडू में कार चालक ने ऑटो को मारी टक्कर,आठ लोग घायल तीन की हालत गंभीर

Advertisement

 

तावडू में कार चालक ने ऑटो को मारी टक्कर,आठ लोग घायल तीन की हालत गंभीर।

 

 

नसीम खान

तावडू

उपमंडल के गांव राठीवास में स्थित शनि मन्दिर के समीप एक कार चालक द्वारा ऑटो में टक्कर मारने का मामला सामने आया हैं। ऑटो में सवार लोग निजी काम के लिए गए हुए थें। जो अपने गांव वापिस आ रहें थें। कार चालक टक्कर मार फरार हो गया।ऑटो में आठ लोग सवार थे। जिनमें तीन व्यक्ति व पांच महिलाएं शामिल थीं।टक्कर लगने से सभी लोग घायल हो गए। लेकिन एक व्यक्ति व दो महिलाओ की हालत ज्यादा गंभीर हैं। एक महिला व एक व्यक्ति एक ही अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जबकि एक महिला पीजीआई में उपचाराधीन हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित के छोटे भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

निवासी गांव राठीवास शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की गत 10 दिसंबर की शाम क़रीब 04:00 बजे उसका बड़ा भाई हरकेश उसकी पत्नी अनिता चाची खजानी, कौशल्या,गीता,कमला,नरेंद्र व रामोतार ऑटो में सवार होकर भिवाड़ी राजस्थान से गांव राठीवास आ रहे थें। जब वह मार्ग पर स्थित शनि मन्दिर के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार कार चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में बैठे सभी लोगों को काफ़ी गम्भीर चोटे आई। हरकेश का बाएं पैर में फ्रैक्चर आ गया। साथ ही एक उंगली व अंगुठा कट कर अलग हों गया। चाची खजानी के दोनों पैर टूट गए। जबकि चाची कौशल्या के एक हाथ में फ्रैक्चर आ गया। साथ ही सिर में काफ़ी गंभीर चोट लगी। अन्य बैठे लोगों को भी काफ़ी गंभीर चोटें लगीं। भाई हरकेश व चाची कौशल्या भिवाड़ी राजस्थान के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जबकि चाची खजानी रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन हैं। कार चालक घटना स्थल से भाग गया।आरोप है की कार चालक शराब के नशा में था। जिस कारण यह हादसा घटित हुआ हैं।

—————

सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया की पीड़ित हरकेश के छोटे भाई शेरसिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website