• नूंह में गामा अस्पताल के संचालक के खिलाफ आपरेशन में लापरवाही बरतने पर मुकदमा दर्ज
• अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज का ऑपरेशन करते समय छोड़ दिया था पेट में गोज
• एक साल की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद हुआ मुकदमा दर्ज
यूनुस अलवी/अंतराम खटाना
नूंह/इंद्री
नूंह स्थित एक निजी अस्पताल में पित्त की थैली का ऑपरेशन करते समय मरीज के साथ लापरवाही बरतने व उसका ऑपरेशन खराब करने पर नूंह पुलिस ने अस्पताल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने निजी अस्पताल के संचालक को गिरफ्तार करने की मेवात पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालब गांव के निवासी जुबेर खान व वसीम खान ने बताया कि लगभग एक साल पहले वे अपनी भाभी जमसीदा पत्नी फारुख को पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने के लिए नूंह के गामा निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसका ऑपरेशन डॉक्टर अजरुद्दीन द्वारा किया गया था और उसे तीन दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन तीन दिन बाद ही जमसीदा की तबीयत खराब होने लगी और उसकी ऑपरेशन वाली जगह से पस आने लगा। जब उसे डॉक्टर ने देखा तो उसे कुछ दवाइयां देकर घर भेज दिया गया और डॉक्टर ने कहा कि ये अब ठीक हो जाएगी। लेकिन जमसीदा की लगातार तबीयत बिगड़ती रही। जिसपर उसे दूसरे अस्पतालो में भी दिखाया गया। जहां से उसे दिल्ली, गुड़गांव में स्थित बड़े अस्पतालों में रैफर कर दिया गया।
जुबेर खान ने बताया कि जब उसका दिल्ली के बड़े अस्पताल में दिखाया तो वहा पर डॉक्टरों ने बताया कि जिस डॉक्टर ने इसके पित्त की थैली का ऑपरेशन किया है उन्होंने इसके पेट में ऑपरेशन करते समय लापरवाही बरतते हुए गोज छोड़ दी है। इससे इसकी हालत बिगड़ रही है और ऑपरेशन खराब हो गया है। वहा के डाक्टरों के उसके पेट के अन्दर छोड़ी गई गोज ऑपरेशन के द्वारा निकाली। जुबेर खान ने बताया कि इस मामले में उनका आर्थिक, मानसिक व शारीरिक नुकसान हुआ है। जिसकी उन्होंने शिकायत नूंह के थाने में एक साल पहले ही दे दी थी। लेकिन लंबी प्रक्रिया के चलते नूंह पुलिस ने अब गामा अस्पताल के संचालक अजरूद्दीन के खिलाफ लगभग एक साल बाद मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी डॉक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की है।
इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि गामा हॉस्पिटल के संचालक अजरुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.