दबंगों ने दो सगे भाइयों के साथ मारपीट कर एक लाख नब्बे हजार रुपए छीने
नसीम खान
तावडू,
गांगोली गांव के समीप मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहें दो भाईयों पर दबंगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया हैं। दबंगों ने ओवर टेक कर मोटर साइकिल के आगे गाड़ी लगाकर दिया घटना को अंजाम था। दबंगों ने मारपीट कर एक लाख नब्बे हजार रुपए की नगदी छीनी। फिलहाल एक युवक की हालत हालात ठीक बताई जा रही हैं। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। जो दिल्ली ट्रामा अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद सहित पांच छः अन्य के खिलाफ़ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
गांव मंडोरी थाना हथीन ज़िला पलवल निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह और उसका भाई प्रवीन गत 06 दिसंबर की सुबह क़रीब 07:00 बजे मोटर साइकिल पर सवार होकर घर से गुड़गांव के लिए निकले थें। जब वह करीब 07:30 बजे गांव गांगोली के समीप पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी चालक ने ओवर टेक कर कार को मोटर साइकिल के आगे रोक दिया। जिसमें 5/6 युवक थें। गाड़ी चालक को छोड़ सभी युवक लाठी डंडे व लौहे की राड से लैस थें। सभी युवकों ने उन पर हमला शुरू कर दिया।हमलावरों में गांव के ही दो युवक शामिल थें। जिनके नाम अंकित व अंकुर हैं। आरोप है की अंकुर व अंकित साथियों के साथ मिल दोनों भाईयों पर हमला किया। जबकि अंकुर ने उसके सिर पर लौहे की रॉड से वार कर घायल किया। वहीं अंकित ने साथियों के साथ मिल दोनों हाथ व एक पैर तोड़ दिया। दबंगों ने दोनों भाइयों पर हमला कर एक लाख नब्बे हजार रुपए की रकम भी छीन ली। आरोप है की अंकुर व अंकित ने साथियों के साथ मिल षड्यंत्र रच घटना को अंजाम दिया है। आरोपीयो ने जाते जाते धमकी दी की अबकी बार तो जिंदा छोड़ दिया। लेकिन दोबारा मौका मिला तो जान से मार देंगे। वहीं राहगीरों की मदद से घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद चाचा अतर सिंह व मां सहित अन्य परिजन मौक़े पर पहुंचे। परिजनों ने इलाज़ ने लिए नलहड़ मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सको ने गम्भीर हालत देख दिल्ली ट्रामा सेन्टर रैफर कर दिया।
———
रोजकमेव थाना प्रभारी नरेश ने बताया की पीड़ित अंकित की शिक़ायत पर दो नामजद आरोपी अंकुर व अंकित सहित पांच छः अन्य के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया
हैं।
No Comment.