जनभागीदारी से भव्य एवं गरिमामयी होगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव – उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
– 22 व 23 दिसंबर को डीआरडीए हॉल में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
यूनुस अलवी
नूंह,
गीता के उपदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला नूंह में इस बार डीआरडीए हॉल में 22 व 23 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध जरूरी प्रबंध व रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि महाभारत में कुरुक्षेत्र की धरा पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश आज के युग में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हरियाणा सरकार के प्रयासों से आज गीता का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में हो रहा है। विश्व के कई देशों में इस महान ग्रंथ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गीता पर आधारित सेमिनार, गीता यज्ञ, गीता पूजन, दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में जिला की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की मुख्य भूमिका रहेगी तथा स्कूली बच्चों द्वारा भी गीता व श्रीकृष्ण-राधा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में आम नागरिकों को गीता का संदेश, विभागों की उपलब्धियां व विभिन्न प्रकार के उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर सभी उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने नगर शोभायात्रा के संबंध में भी रूट चार्ट तैयार करने के निर्दे
श दिए।
No Comment.