जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते खुले मेन हॉल में छः साल की बच्ची गिरकर हुईं चोटिल।
नसीम खान
तावडू,
शहर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग की बढ़ती लापरवाही से लोग बेहद परेशान हैं। शहर के बावला रोड़ पर क़रीब एक माह से सीवर मेन हॉल खुला पड़ा हैं। जिसमें एक छः वर्षीय बच्ची गिरकर चोटिल हो गईं। वहीं लोगों में विभाग के अधिकारियो के प्रति भारी रोष पनप रहा हैं।
शहर निवासी पूर्व पार्षद निरंजन उर्फ़ लीलू,सुरेंद्र,विजय,घनश्याम, मेहर चंद व सुंदर सहित अन्य लोगों ने बताया की शहर के बावला रोड़ पर क़रीब एक माह से सीवर मेन हॉल खुला पड़ा हैं। जिसमें एक छः साल की बच्ची गिरकर चोटिल हो गईं। बच्ची का के एक हिस्से में काफ़ी गंभीर चोटे आई। जिस कारण वह अस्पताल में उपचाराधीन हैं। समस्या की शिकायत विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से दी। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। शायद विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं। जबकि यह मार्ग क़रीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ता हैं। कुछ दिनों पूर्व एक वाहन का पिछला टायर मेन हॉल में फंस गया। जिससे वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन वाहन चालक बाल बाल बचा। यहीं एक समस्या नहीं हैं। शहर की अधिकांश गली व मुख्य मार्गों पर भी यहीं हाल हैं। जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के अधिकारियो के प्रति कठोर कदम उठाना पड़ेगा। जिसका जिम्मेवार स्वयं विभाग के अधिकारी होंगे।
——————
उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा की यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया हैं। जल्द सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को दिशा निर्देश देकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
No Comment.