नाई नगला गांव की महीला सरपंच आरिशा तफज्जुल ने ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए बनवाए पानी के टैंक।
बिलाल अहमद
नगीना।
ग्राम पंचायत नाई नंगला में इन दिनों ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत की महीला सरपंच आरिशा तफज्जुल के लोगो से किए वादों को पूरा करने में जुट गई हैं। उन्होंने जहा हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के क्षेत्र में जगमग योजना के तहत गांव के लोगो और अधिकारियों के प्रयास वे सहगोग से टूटी हुई बिजली की लाइनों को ठीक करवाया है। इतना ही नहीं गांव में पीने के पानी की काफी किल्लत कई वर्षों से थी और ग्रामीण पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे। ग्राम पंचायत की सरपंच आरिशा तफज्जुल के प्रयासों से पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए घर-घर कुंडे बनवाने का कार्य लगातार जारी है। इतना ही नहीं महिला सरपंच सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में भी खुलकर हिस्सा लेती है, सरपंच के विकास कार्यों की ग्रामीण भी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। ग्राम पंचायत नाई नगला की सरपंच आरिशा तफज्जुल ने बताया कि अभी तक उनके गांव को पेयजल योजना से नहीं जोड़ा गया है ग्रामीण खरीदकर टैंकरों से मंगवाकर पानी पीने को मजबूर है। जल्द शासन-प्रशासन को अवगत कराकर उनके गांव को रेनीवेल परियोजना से जोड़ा जाऐगा। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई को लेकर कर्मचारी नियुक्त किए हुए हैं वार्ड मेंबरों की ड्यूटी भी लगाई गई है वह गांव की साफ सफाई पर ध्यान रखते हुए बीजेपी सरकार के भारत स्वच्छ मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करें। सरपंच आरिशा ने कहा कि ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को किसी भी समस्या से जूझने की जरूरत नहीं है, बिजली पानी शिक्षा इत्यादि पर भरपूर तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पूरे जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है उनके गांव के सरकारी स्कूल में भी शिक्षक कम है, उन्होंने कहा कि जल्द शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान कराया जाऐगा। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जा
ऐगा।
No Comment.